अलीगढ़। जिला जेल से एक बार फिर सेलफोन के इस्तेमाल का जिन बाहर निकल पड़ा है। मंगलवार को जेल में निरुद्ध हत्या के आरोपियों ने पीड़ित परिवार को समझौता करने की धमकी दी। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर तीन माह में समझौता न किया तो जेल से ही हत्या करवा देंगे। दो अलग-अलग नंबरों से पीड़ित परिवार के मोबाइल पर आई कॉल को रिकार्ड भी कर लिया गया है। बुधवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने जांच का आश्वासन दिया है। खैर के गांव अहरौला निवासी उर्मिला देवी ने एसएसपी के सामने पहुंचकर कहा कि उसके पति प्रेमपाल सिंह की गांव के ही कुछ लोगाें ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले गांव के ही महावीर को जेल भेज दिया, जबकि देववीर, वीरपाल, जितेंद्र उर्फ जीतू, मुंशी आदि ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। तभी से वह लोग जिला कारागार मे निरुद्ध हैं। 15 मई की दुपहर एक-दो बजे के मध्य उसकी बेटी सपना के सेलफोन नंबर 9719341013 पर दो अलग-अलग नंबरों क्रमश: 7520421844, 7520430762 से कॉल आई। उस वक्त फोन पड़ोसी भतीजे वीरेश के हाथ में था। उर्मिला का आरोप है कि फोन पर जीतू और महावीर ने धमकी दी हैं कि प्रेमपाल सिंह के मामले में या तो समझौता कर लें नहीं तो गांव ही छोड़ दें। उन्हाेंने धमकी भरे लहजे में कहा कि 3 माह में जेल के अंदर से ही हत्या करा देंगे। पीड़ित इस मामले में एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे। हालांकि पीड़ित पक्ष ने इसकी सेलफोन पर रिकार्डिंग तक कर ली है, जो पुलिस को भी सुनवाई। एसएसपी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के आधार पर कार्रवाई कराने को कहा है।