अलीगढ़। सौहदे इस कदर हिमाकत करने लगे हैं कि सोमवार को आधा दर्जन सौहदों ने एसपी सिटी दफ्तर के बगल में कोरियर कंपनी दफ्तर में धावा बोल दिया। हमलावरों ने कंपनी मालिक और महिला कर्मचारी से मारपीट की। साथ ही आसपास असलहे लहराते हुए दहशत फैलाई। आरोप है कि जाते-जाते हमलावर कंपनी से कैश व महिलाकर्मी से मंगलसूत्र व जंजीर आदि लूट ले गए। इस दौरान पब्लिक के एकत्रित होने पर एक हमलावर भीड़ ने दबोच लिया। बाकी फरार हो गए। इस घटना के पीछे महिलाकर्मी से छेड़छाड़ के पीछे नौकरी से निकाले जाने का विवाद बताया जा रहा है। बन्नादेवी के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी जितेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि उनकी मालवीय पुस्तकालय के पास कोरियर कंपनी है। सोमवार को वह और उनकी महिला कर्मी काम निपटा रहे थे। इस दौरान आधा दर्जन लोगाें ने कोरियर कंपनी के ऑफिस में धावा बोलते हुए पहले तो उन्होंने पिस्टल और तमंचा तान दिया। विरोध करने पर हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी। जितेंद्र का आरोप है कि हमलावरों ने बॉक्स में से करीब 50 हजार कैश, महिलाकर्मी से मंगलसूत्र और चेन लूट ली। घटना के बाद स्थानीय दुकानदाराें की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पब्लिक को देखकर भागने का प्रयास कर रहे हमलावरों में से एक को दबोच लिया और जमकर धुना। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करके सादाबाद के एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना के पीछे बताया गया है कि हाथरस का नरेंद्र कुमार वहां से कोरियर के पैकेट लेकर इनके यहां आता था। पिछले दिनाें उसे हटा दिया गया था, इसी बात का बदला लेने वह अपने साथियाें के साथ आ धमका। नौकरी से हटाने के पीछे छेड़छाड़ का विवाद बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर बन्नादेवी के अनुसार तहरीर मिली है। एक व्यक्ति हिरासत में है। कार्रवाई की जा रही है।
अलीगढ़। सौहदे इस कदर हिमाकत करने लगे हैं कि सोमवार को आधा दर्जन सौहदों ने एसपी सिटी दफ्तर के बगल में कोरियर कंपनी दफ्तर में धावा बोल दिया। हमलावरों ने कंपनी मालिक और महिला कर्मचारी से मारपीट की। साथ ही आसपास असलहे लहराते हुए दहशत फैलाई। आरोप है कि जाते-जाते हमलावर कंपनी से कैश व महिलाकर्मी से मंगलसूत्र व जंजीर आदि लूट ले गए। इस दौरान पब्लिक के एकत्रित होने पर एक हमलावर भीड़ ने दबोच लिया। बाकी फरार हो गए। इस घटना के पीछे महिलाकर्मी से छेड़छाड़ के पीछे नौकरी से निकाले जाने का विवाद बताया जा रहा है। बन्नादेवी के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी जितेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि उनकी मालवीय पुस्तकालय के पास कोरियर कंपनी है। सोमवार को वह और उनकी महिला कर्मी काम निपटा रहे थे। इस दौरान आधा दर्जन लोगाें ने कोरियर कंपनी के ऑफिस में धावा बोलते हुए पहले तो उन्होंने पिस्टल और तमंचा तान दिया। विरोध करने पर हमलावरों ने मारपीट शुरू कर दी। जितेंद्र का आरोप है कि हमलावरों ने बॉक्स में से करीब 50 हजार कैश, महिलाकर्मी से मंगलसूत्र और चेन लूट ली। घटना के बाद स्थानीय दुकानदाराें की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पब्लिक को देखकर भागने का प्रयास कर रहे हमलावरों में से एक को दबोच लिया और जमकर धुना। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करके सादाबाद के एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना के पीछे बताया गया है कि हाथरस का नरेंद्र कुमार वहां से कोरियर के पैकेट लेकर इनके यहां आता था। पिछले दिनाें उसे हटा दिया गया था, इसी बात का बदला लेने वह अपने साथियाें के साथ आ धमका। नौकरी से हटाने के पीछे छेड़छाड़ का विवाद बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर बन्नादेवी के अनुसार तहरीर मिली है। एक व्यक्ति हिरासत में है। कार्रवाई की जा रही है।