{"_id":"7473","slug":"Aligarh-7473-6","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंटर का छात्र लापता, अपहरण की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंटर का छात्र लापता, अपहरण की आशंका
Aligarh
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
अलीगढ़। महानगर की रामबाग कालोनी के एक अधिवक्ता घराने से ताल्लुक रखने वाला इंटरमीडिएट का छात्र पिछले 24 घंटे से लापता है। सोमवार देर रात परिवार ने बच्चे के गायब होने के संबंध में क्वारसी पुलिस को खबर दी है और अपहरण की आशंका से भी इंकार नहीं किया है। रामबाग कालोनी गली नंबर 2 निवासी शिवप्रताप सोलंकी के दो बेटों में बड़ा नागेंद्र उर्फ नुपुर (17) महानगर के एक कान्वेंट स्कूल का छात्र है और इस साल उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से दी है। हाल ही में उसने एडीए, एआईईईई, बीसीए का एंट्रेंस दिया है और 20 मई को एएमयू के बीटेक एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था। एनडीए एंट्रेंस देने के कारण वह इन दिनों सुबह रोजाना घर के पास ही स्पोर्ट्स स्टेडियम भी जाता था। रोजाना की तरह रविवार सुबह साढ़े छह बजे भी वह स्टेडियम गया, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा। लगातार परिवार ने बच्चे की तलाश की। पुलिस को भी मौखिक खबर दे दी, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो सोमवार देर रात लिखित सूचना पुलिस को दी। एसओ क्वारसी के अनुसार अभी जांच चल रही है। मगर बच्चे के फ्रेंड सर्किल में एक दर्जन से ज्यादा हम उम्र शामिल हैं। उन सभी की तस्दीक कराई जा रही है। मोबाइल कभी स्विच ऑफ हो जाता है तो कभी स्विच ऑन हो जाता है। स्विच ऑन होने पर उसकी लोकेशन सुदूर पूर्वांचल में मिल रही है।
अलीगढ़। महानगर की रामबाग कालोनी के एक अधिवक्ता घराने से ताल्लुक रखने वाला इंटरमीडिएट का छात्र पिछले 24 घंटे से लापता है। सोमवार देर रात परिवार ने बच्चे के गायब होने के संबंध में क्वारसी पुलिस को खबर दी है और अपहरण की आशंका से भी इंकार नहीं किया है। रामबाग कालोनी गली नंबर 2 निवासी शिवप्रताप सोलंकी के दो बेटों में बड़ा नागेंद्र उर्फ नुपुर (17) महानगर के एक कान्वेंट स्कूल का छात्र है और इस साल उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से दी है। हाल ही में उसने एडीए, एआईईईई, बीसीए का एंट्रेंस दिया है और 20 मई को एएमयू के बीटेक एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था। एनडीए एंट्रेंस देने के कारण वह इन दिनों सुबह रोजाना घर के पास ही स्पोर्ट्स स्टेडियम भी जाता था। रोजाना की तरह रविवार सुबह साढ़े छह बजे भी वह स्टेडियम गया, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा। लगातार परिवार ने बच्चे की तलाश की। पुलिस को भी मौखिक खबर दे दी, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो सोमवार देर रात लिखित सूचना पुलिस को दी। एसओ क्वारसी के अनुसार अभी जांच चल रही है। मगर बच्चे के फ्रेंड सर्किल में एक दर्जन से ज्यादा हम उम्र शामिल हैं। उन सभी की तस्दीक कराई जा रही है। मोबाइल कभी स्विच ऑफ हो जाता है तो कभी स्विच ऑन हो जाता है। स्विच ऑन होने पर उसकी लोकेशन सुदूर पूर्वांचल में मिल रही है।