अलीगढ़ (ब्यूरो)। छोटा विद्युत ग्रिड (220 केवी विद्युत लाइनें) फेल हुआ तो अलीगढ़ सहित कई जिले अंधेरे में डूब गए। इसके साथ ही तापीय विद्युत परियोजना हरदुआगंज में बिजली उत्पादन ठप हो गया। उधर, रमजान को देखते हुए शहर में लागू किया बिजली कटौती का शेड्यूल पहले दिन ही गड़बड़ा गया, जिससे रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हरदुआगंज और खुर्जा की 220 केवी लाइनें (छोटा ग्रिड) की बिजली आपूर्ति बुधवार की मध्य रात के बाद दो बजे फेल हो गई। इसके कारण समूचे अलीगढ़ सहित कई जिले अंधेरे में डूब गए। ग्रिड में आई खराबी को दो घंटे से अधिक समय बाद दूर कर लिया गया। इस तरह से तड़के चार बजे बाद धीरे-धीरे जिले के बिजली पारेषण केंद्रों की बिजली आपूर्ति शुरू की गई। ग्रिड फेल होने के कारण तापीय विद्युत परियोजना हरदुआगंज में बिजली उत्पादन कर रही यूनिट नंबर आठ व नौ भी बंद हो गईं। इसके कारण लगभग 400 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया। परियोजना के अफसरों का दावा है कि यूनिट नंबर नौ को गुरुवार की शाम को लाइटअप कर दिया तथा यूनिट नंबर आठ को लाइटअप करने की कवायद चल रही है।
गुरुवार को शुरू हुए पवित्र रमजान माह को देखते हुए सिस्टम कंट्रोल ने बिजली कटौती का शेड्यूल निर्धारित किया। शेड्यूल के अनुसार शाम छह बजे से सुबह आठ बजे तक यानी पूरी रात कोई बिजली कटौती नहीं होगी। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम तीन से छह बजे तक बिजली कटौती होगी। यह शेड्यूल पहले दिन ही गड़बड़ा गया। रात को ग्रिड फेल होने से दो घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप रही तो गुरुवार की सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कटौती की गई।
अलीगढ़ (ब्यूरो)। छोटा विद्युत ग्रिड (220 केवी विद्युत लाइनें) फेल हुआ तो अलीगढ़ सहित कई जिले अंधेरे में डूब गए। इसके साथ ही तापीय विद्युत परियोजना हरदुआगंज में बिजली उत्पादन ठप हो गया। उधर, रमजान को देखते हुए शहर में लागू किया बिजली कटौती का शेड्यूल पहले दिन ही गड़बड़ा गया, जिससे रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हरदुआगंज और खुर्जा की 220 केवी लाइनें (छोटा ग्रिड) की बिजली आपूर्ति बुधवार की मध्य रात के बाद दो बजे फेल हो गई। इसके कारण समूचे अलीगढ़ सहित कई जिले अंधेरे में डूब गए। ग्रिड में आई खराबी को दो घंटे से अधिक समय बाद दूर कर लिया गया। इस तरह से तड़के चार बजे बाद धीरे-धीरे जिले के बिजली पारेषण केंद्रों की बिजली आपूर्ति शुरू की गई। ग्रिड फेल होने के कारण तापीय विद्युत परियोजना हरदुआगंज में बिजली उत्पादन कर रही यूनिट नंबर आठ व नौ भी बंद हो गईं। इसके कारण लगभग 400 मेगावाट बिजली उत्पादन ठप हो गया। परियोजना के अफसरों का दावा है कि यूनिट नंबर नौ को गुरुवार की शाम को लाइटअप कर दिया तथा यूनिट नंबर आठ को लाइटअप करने की कवायद चल रही है।
गुरुवार को शुरू हुए पवित्र रमजान माह को देखते हुए सिस्टम कंट्रोल ने बिजली कटौती का शेड्यूल निर्धारित किया। शेड्यूल के अनुसार शाम छह बजे से सुबह आठ बजे तक यानी पूरी रात कोई बिजली कटौती नहीं होगी। सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम तीन से छह बजे तक बिजली कटौती होगी। यह शेड्यूल पहले दिन ही गड़बड़ा गया। रात को ग्रिड फेल होने से दो घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति ठप रही तो गुरुवार की सुबह 10 से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक कटौती की गई।