अलीगढ़। गणतंत्र दिवस की शाम रामघाट रोड पर एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में दो बच्चों ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर डाला। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गेस्ट हाउस में फटेहाल दिखने वाले दो बच्चे किस तरह बेखौफ एंट्री करते हैं और महज चार मिनट में वे उस कमरे में घुसकर लाखों के जेवरात-नगदी से भरा बैग ले उड़ते हैं जिसमें दुल्हन परिवार की कुछ महिलाओं संग तैयार हो रही है। इस फुटेज के आधार पर चोरी का खुलासा होने पर सोमवार को तहरीर के साथ फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
रमेश विहार निवासी हरीशचंद्र शर्मा एसबीआई रेलवे रोड में कार्यरत हैं। उनकी बेटी की शादी 26 जनवरी की शाम रामघाट रोड के विकास भवन के पास स्थित गेस्ट हाउस में थी। दुल्हन गेस्ट हाउस के एक कमरे में सज रही थी। उस वक्त परिवार की दो करीबी महिलाएं भी मौजूद थीं, तभी करीब आठ बजे दो बच्चे गेस्ट हाउस में एंट्री करते हैं और उस कमरे में पहुंच जाते हैं, जहां दुल्हन बैठी थी। दस से 15 साल के दिखने वाले दोनों बच्चों में से बड़ा वाला तो कमरे के बाहर टहलता रहता है, जबकि छोटा बच्चा अंदर जाकर पलक झपकते ही एक बैग लेकर बाहर आ जाता है। इसके बाद दोनों बैग लेकर तेज गति से बाहर निकल जाते हैं।
इसके बाद जब बैग की तलाश हुई तो परिजनों के पसीने छूट गए। उस बैग में एक हार सोने का, तीन मंगलसूत्र सोने के, टीका, चार चूड़ी, दो कुंडल, एक जंजीर, रेशम पट्टी चांदी की और चालीस हजार नकद सहित कुल करीब पांच-छह लाख का माल था। पहले तो बैग की तलाश हुई फिर सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो दोनों बच्चों को बैग ले जाते देखा गया। फुटेज में बच्चों के चेहरे पहचानना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को हरीशचंद्र शर्मा और उनके रिश्ते के भाई भाजपा नेता संजय पंडित निवासी केशव नगर एसएसपी से मिले। इस संबंध में सीओ तृतीय को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। संजय पंडित ने तहरीर दी है और फुटेज भी मुहैया करा दिए हैं।
अलीगढ़। गणतंत्र दिवस की शाम रामघाट रोड पर एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में दो बच्चों ने लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर डाला। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गेस्ट हाउस में फटेहाल दिखने वाले दो बच्चे किस तरह बेखौफ एंट्री करते हैं और महज चार मिनट में वे उस कमरे में घुसकर लाखों के जेवरात-नगदी से भरा बैग ले उड़ते हैं जिसमें दुल्हन परिवार की कुछ महिलाओं संग तैयार हो रही है। इस फुटेज के आधार पर चोरी का खुलासा होने पर सोमवार को तहरीर के साथ फुटेज भी पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
रमेश विहार निवासी हरीशचंद्र शर्मा एसबीआई रेलवे रोड में कार्यरत हैं। उनकी बेटी की शादी 26 जनवरी की शाम रामघाट रोड के विकास भवन के पास स्थित गेस्ट हाउस में थी। दुल्हन गेस्ट हाउस के एक कमरे में सज रही थी। उस वक्त परिवार की दो करीबी महिलाएं भी मौजूद थीं, तभी करीब आठ बजे दो बच्चे गेस्ट हाउस में एंट्री करते हैं और उस कमरे में पहुंच जाते हैं, जहां दुल्हन बैठी थी। दस से 15 साल के दिखने वाले दोनों बच्चों में से बड़ा वाला तो कमरे के बाहर टहलता रहता है, जबकि छोटा बच्चा अंदर जाकर पलक झपकते ही एक बैग लेकर बाहर आ जाता है। इसके बाद दोनों बैग लेकर तेज गति से बाहर निकल जाते हैं।
इसके बाद जब बैग की तलाश हुई तो परिजनों के पसीने छूट गए। उस बैग में एक हार सोने का, तीन मंगलसूत्र सोने के, टीका, चार चूड़ी, दो कुंडल, एक जंजीर, रेशम पट्टी चांदी की और चालीस हजार नकद सहित कुल करीब पांच-छह लाख का माल था। पहले तो बैग की तलाश हुई फिर सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो दोनों बच्चों को बैग ले जाते देखा गया। फुटेज में बच्चों के चेहरे पहचानना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को हरीशचंद्र शर्मा और उनके रिश्ते के भाई भाजपा नेता संजय पंडित निवासी केशव नगर एसएसपी से मिले। इस संबंध में सीओ तृतीय को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। संजय पंडित ने तहरीर दी है और फुटेज भी मुहैया करा दिए हैं।