अलीगढ़। लोकनिर्माण विभाग में सोमवार का दिन गहमागहमी रही। अलीगढ़-टप्पल इंटरचेंज को छोड़कर बाकी ग्रामीण सड़कों के टेंडर 4 फरवरी तक स्थगित कर दिए गए हैं। तय हुआ कि नये सिरे से टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने बताया कि अलीगढ़ से टप्पल इंटरचेंज तक की सड़क को हॉटमिक्स से 36 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस पर 15 फरवरी से काम शुरू हो जाएगा, जिसे 31 मार्च तक पूरा करना होगा। इसके बांड भर दिए गए हैं। विभाग के कार्यालय में सुबह से टेंडर खुलने के कारण बहुत गहमागहमी थी। कहासुनी हुई और कुछ ठेकेदारों के बीच गाली-गलौज भी हो गया। इसके बाद ग्रामीण सड़कों के टेंडर निरस्त कर दिये गये।
इन सड़कों के टेंडर स्थगित
डीवा हमीदपुर से मडाहमीदपुर 28.17 लाख,पीटीए से कसौंसो 29 लाख, अंडला से भानौली 22.50 लाख, खैर से टैंटी गांव अरनी तक 34 लाख,टैंटीगांव से नगला बिरुआ तक 24 लाख, पीटीए से रूपपुर 32 लाख, टेंटीगांव से रामपुर 22 लाख, टेंटीगांव से फतेहगढ़ी 3.60 लाख
अतरौली पनहेरा से जिरौली 29.50 लाख, चंडौला सुजानपुर से भवीगढ़ी 29 लाख, देवीसेखुपुर से लहासकी 20 लाख, पीपली से समस्तपुर 17 लाख, भमसोई से कटका लोचन नगला से बांजरा तक 30 लाख, हरदोई से पियावली 32 लाख, पिसावा से जाललपुर 25 लाख, गोमत से चंडौस 26 लाख, सीकेटी से कलुपुरा 26 लाख, पीटीए से राजपुर 38 लाख, खैर सोमना से उदयगढ़ी 28 लाख, पिसावा से बोटनी 74 लाख,सुमेर से फरीदपुर 48 लाख, टेंटीगांव से फतेहगढ़ी 90 लाख,जट्टारी पिसवारा महरेला 60 लाख, पीटीए से हबीबपुर 46 लाख में बनेगी। यह सभी टेंडर अब 4 फरवरी को डाल जाएंगे और 6 फरवरी को खुलेंगे।