लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

आगरा में सांसद खेल स्पर्धा शुरू: केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने दिखाई हरी झंडी, मैराथन में दौड़े हजारों लोग

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 21 Nov 2021 09:29 AM IST
आगरा में मैराथन दौड़ का आयोजन
1 of 5
आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार से आगरा लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री किरन रिजिजू आगरा कॉलेज रन फॉर ग्रीन मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें स्कूली बच्चों समेत करीब सात हजार लोग शामिल हुए। सभी में जबरदस्त उत्साह दिखा। मैराथन दौड़ का समापन एकलव्य स्टेडियम में हुआ। 

केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एवं आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने बताया कि मैराथन में शहर के स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों के अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक संगठन आदि के सात हजार लोग शामिल हुए हैं। मैराथन के बाद स्टेडियम में मार्च पास्ट के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। सभी खेलों में लगभग दो सौ तकनीकी अधिकारी और निर्णायक शामिल रहेंगे। 

समिति से जुड़े राहुल पालीवाल ने बताया कि पंद्रह खेलों में पांच हजार खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा पंजीकरण बैडमिंटन में हुए हैं। पुरस्कार वितरण समारोह 24 नवंबर को अपराह्न दो बजे स्टेडियम में होगा।
मैराथन दौड़ में शामिल हुए स्कूली बच्चे
2 of 5
विज्ञापन
देर रात दिए चेस्ट नंबर
एकलव्य स्टेडियम में मैराथन में शामिल होने वाले धावकों को देर रात तक चेस्ट नंबर दिए गए। पंजीकरण कराने वाले धावकों को टी शर्ट आगरा कॉलेज मैदान पर वितरित की जाएंगी। स्वागत समिति, भोजन समिति, तकनीक समिति की जिम्मेदारियां भी तय कर दी गईं।
विज्ञापन
कार्यक्रम में संबोधित करते केंद्रीय विधि राज्यमंत्री
3 of 5
पूर्व ओलंपियन हुए शामिल 
अर्जुन पुरस्कार विजेता पूर्व ओलंपियन जगबीर सिंह, एमपी सिंह, ध्यानचंद पुरस्कार विजेता रोमियो जेम्स, एशियाई खेलों में एथलेटिक्स विजेता रतन सिंह भदौरिया, दक्षेस खेलों में शामिल रहे सरनाम सिंह, मनीषा कुशवाहा भी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं। 
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया केंद्रीय मंत्री का स्वागत
4 of 5
विज्ञापन
इनर रिंग रोड पर किया केंद्रीय मंत्री का स्वागत
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरन रिजिजू शनिवार देर रात आगरा पहुंचे। केंद्रीय मंत्री का इनर रिंग रोड पर भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, शहर अध्यक्ष भानू महाजन, दिगंबर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, मनीष गौतम ,हेमंत प्रजापति, बसंत गुप्ता ,संजय शर्मा, अजय अवागढ़, गौरव बंसल मौजूद रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
मैराथन दौड़ में शामिल धावक
5 of 5
विज्ञापन
यातायात व्यवस्ता में बदलाव
सांसद खेल स्पर्धा के के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। यह व्यवस्था सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी। 
- अल्लाह बख्श चौराहे, सदर से पीडब्ल्यूडी चौराहे के मध्य सुबह छह बजे से किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। यह व्यवस्था कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।
- ग्वालियर रोड, पीडब्ल्यूडी की तरफ से आने वाले वाहन अल्लाह बख्श चौराहे से बायीं और दाहिनी ओर मुड़कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- पीडब्ल्यूडी चौराहे से सेंट जोंस चौराहा की ओर आने वाले मार्ग पर ही वाहन चलेंगे। सेंट जोंस से पीडब्ल्यूडी चौराहे की तरफ जाने वाली मार्ग पर वाहन नहीं चलेंगे।
-कलक्ट्रेट चौराहे से सुभाष पार्क के मध्य किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे।
- पीडब्ल्यूडी चौराहे से सेंट जोंस की ओर जाने वाले समस्त वाहन कलक्ट्रेट तिराहे से पुलिस लाइन मार्ग से पंचकुइयां, नालबंद चौराहा होते हुए गुजारे जाएंगे।
- सेंट जोंस चौराहे की ओर से आने वाले वाहन सुभाष पार्क तिराहे से पंचकुइयां, सदर तहसील, पुलिस लाइन से कलक्ट्रेट तिराहा होकर गुजारे जाएंगे।

ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मिनी मैराथन में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है। यह इस प्रकार है। 
- आगरा कॉलेज मैदान के पास, सेंट जोंस कॉलेज मैदान, घटिया आजम खां मार्ग पर दोनों तरफ, सत्कार रेस्टोरेंट के बराबर मैदान, आगरा कॉलेज के सामने केडी कैंपस में पार्किंग।
- एकलव्य स्टेडियम के पास
अल्लाह बख्श चौराहे से नौलक्खा चौराहे तक सड़क पर एक तरफ, स्टेडियम के पीछे गेट के पास, तारघर मैदान में बड़े वाहनों की पार्किंग कराई जाएगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;