एटा। एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में वर्ष 2015 में एक डकैती की वारदात हुई थी। इसमें फिरोजाबाद के दो बदमाश वांछित थे। इन पर 45-45 हजार रुपये का इनाम घोषित था। कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर सिंह राघव के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसने नासिर उर्फ लल्ला उर्फ इमरान और बंटी उर्फ बादशाह उर्फ रिजवान उर्फ इकराम निवासीगण हबीबगंज थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद हाल निवासी गांव पवांस थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया है।
बताया कि इनके खिलाफ 15-15 से अधिक मुकदमे लूट, डकैती, हत्या आदि के दर्ज हैं। दोनों को रेलवे पुल के पास से मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे गिरफ्तार किया गया। इसकी गिरफ्तारी के लिए एटा और फिरोजाबाद की पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी। आरोपियों से एक तमंचा चार जिंदा कारतूस और सात फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। संवाद