{"_id":"5e4c1ddc8ebc3eccd8244b2f","slug":"thift-are-arrest-in-mainpuri-mainpuri-news-agr4301280138","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u0935\u0948\u0927 \u0905\u0938\u0932\u0939\u093e, \u0915\u093e\u0930\u0924\u0942\u0938 \u0915\u0947 \u0938\u093e\u0925 \u091a\u093e\u0930 \u092a\u0936\u0941 \u091a\u094b\u0930 \u0917\u093f\u0930\u092b\u094d\u0924\u093e\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
अवैध असलहा, कारतूस के साथ चार पशु चोर गिरफ्तार
18एमएनपी-33-पुलिस लाइन में पशु चोरों से पूछताछ करते एएसपी
- फोटो : MAINPURI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मैनपुरी। थाना बिछवां पुलिस ने मचार पशु चोरों को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक पिकअप, एक कार भी बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान तीन साथी फरार हो गए। मंगलवार को एएसपी ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बिछवां पुलिस ने सोमवार देर रात चार पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचा, पोनिया व कारतूस बरामद हुए। कब्जे से एक कार व पिकअप भी बरामद हुई, एएसपी ने बताया कि पकड़े गए शानू उर्फ सोल्जर निवासी चमन नगरिया थाना अलीगंज एटा, सलीम बंजारा निवासी मोहल्ला प्रेम चिरैया भोगांव, कसीम उर्फ छोटे कुरैशी निवासी मोहल्ला कुरैशी थाना घिरोर और कल्लू उर्फ काले निवासी पांडेय भट्ठा के पास भोगांव अपने फरार साथी राजू उर्फ ताजुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद तिराहा जसराना रोड फिरोजाबाद, नौसाद निवासी कांशीराम कालोनी अलीगंज और किशनपाल निवासी नगला हरकेशी थाना बिछवां के साथ मिलकर पशु चोरी की वारदात करते थे। एएसपी ने बताया कि पकड़े और फरार हुए पशु चोरों पर सात सात मामले दर्ज हैं। वह अन्य जिलों में भी वारदात को अंजाम देते थे।
मैनपुरी। थाना बिछवां पुलिस ने मचार पशु चोरों को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक पिकअप, एक कार भी बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान तीन साथी फरार हो गए। मंगलवार को एएसपी ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बिछवां पुलिस ने सोमवार देर रात चार पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचा, पोनिया व कारतूस बरामद हुए। कब्जे से एक कार व पिकअप भी बरामद हुई, एएसपी ने बताया कि पकड़े गए शानू उर्फ सोल्जर निवासी चमन नगरिया थाना अलीगंज एटा, सलीम बंजारा निवासी मोहल्ला प्रेम चिरैया भोगांव, कसीम उर्फ छोटे कुरैशी निवासी मोहल्ला कुरैशी थाना घिरोर और कल्लू उर्फ काले निवासी पांडेय भट्ठा के पास भोगांव अपने फरार साथी राजू उर्फ ताजुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद तिराहा जसराना रोड फिरोजाबाद, नौसाद निवासी कांशीराम कालोनी अलीगंज और किशनपाल निवासी नगला हरकेशी थाना बिछवां के साथ मिलकर पशु चोरी की वारदात करते थे। एएसपी ने बताया कि पकड़े और फरार हुए पशु चोरों पर सात सात मामले दर्ज हैं। वह अन्य जिलों में भी वारदात को अंजाम देते थे।