बरहन। जमालनगर भैंस गांव के समीप शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से नगला जौहरी निवासी अर्पित (12) की मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक अर्पित पुत्र संजीव कुमार शनिवार की शाम नगला नत्था में अपने चाचा के साथ दुकान पर गया था। वह जमालनगर भैंस स्थित दूसरी दुकान से केले व नमकीन खरीदने चला गया। लौटते समय किसी वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने ही परिजन भागकर मौके पर पहुंचे। घरवालों ने बताया कि अर्पित संजीव कुमार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से घर में मातम पसरा है। वहीं थानाध्यक्ष शेर सिंह ने हादसे की जानकारी से ही इनकार किया है।