साहब, बचा लो बदमाशों से छूटकर आई हूं
टूंडला। एटा क्षेत्र के एक कस्बे की युवती बृहस्पतिवार रात बदहवास हालत में कोतवाली पहुंची। युवती ने पुलिस से कहा कि बदमाश अपहरण कर उसे ले जा रहे थे, लेकिन वे छूटकर भाग आई। पुलिस जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकाला। सूचना पर पहुंचे युवती के परिजन उसे बिना कार्रवाई के साथ ले गए।
मामला जनपद एटा के थाना जैथरा के एक कस्बे से जुड़ा हुआ है। बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे नंगे पैर बदहवास हालत में 19 वर्षीय युवती टूंडला थाने पहुंची। उसने पुलिस को जो कहानी बताई उससे अफरा तफरी मच गई। युवती के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम करीब तीन बजे वह घर में थी तभी तीन युवकों ने उसे बाहर बुलाया और अगवा कर गाड़ी में डालकर ले गए। तीनों उसे जान से मारने की धमकी देते हुए इधर-उधर घुमाते रहे। रात्रि होने पर वे उसे टूंडला स्टेशन ले आए। स्टेशन पर वह युवकों को गुमराह कर भागी निकली।
इसके बाद पुलिस ने तत्काल बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी, लेकिन युवती द्वारा बताई कार न तो स्टेशन के आसपास मिली न ऐसी गाड़ी वहां आने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से बात की तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवती बीए की छात्रा है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शाम को युवती घर से अपने दोस्त के साथ निकल आई थी। परिजनों की डांट से बचने के लिए उसने अपहरण की कहानी गढ़ दी। उसके किसी युवक से प्रेम संबंध हैं, जिसके चलते परिजनों ने उसका मोबाइल छींनकर रख लिया है। युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।