जिले में पहुंचीं यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं
मैनपुरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं के लिए परिषद ने कोडिंग युक्त उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी हैं। इन्हें नोडल केंद्र पर रखवाया गया है।
हाईस्कूल के 36371 और इंटरमीडिएट के 31616 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। जिले में 105 केंद्र बनाए गए हैं। परिषद ने कोड वाली उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सुरक्षित रखवाया गया है। इन्हें अगले सप्ताह से परीक्षा केंद्रों पर भेजने का काम शुरू किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने केंद्र प्रभारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंंग को चेक कर लिया जाए। डीबीआर की भी जांच करा लें। परीक्षा के दौरान खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अगले सप्ताह पहुंच सकते हैं प्रश्नपत्र
कोडिंग वाली उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों पर सिटिंग प्लान के अनुसार वितरित किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रधानाचार्यों को बैठक कर उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक प्रश्नपत्रों केे लिए डबल लॉक रूम की व्यवस्था रखें। अगले सप्ताह जिले में बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पहुंचने की उम्मीद है।
उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो गई हैं। प्रश्नपत्र भी किसी भी समय मिल सकते हैं। परीक्षा की सारी तैयारियां तेजी के साथ पूरी की जा रही हैं।
मनोज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक