लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Murder or accident Dead body of marble businessman from Rajasthan found on highway in Firozabad

हत्या या हादसा: फिरोजाबाद में हाईवे किनारे मिला राजस्थान के मार्बल कारोबारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 08 Feb 2023 11:51 AM IST
सार

एमएम गार्डन सिटी के सामने है राजस्थान मार्बल की दुकान चलाने वाले काराबोरी की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कोरोबारी की मौत कैसे हुई है।

Murder or accident Dead body of marble businessman from Rajasthan found on highway in Firozabad
जांच में जुटी पुलिस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

फिरोजाबाद के टूंडला में मंगलवार सुबह हाईवे पर गांव जरौली कट के पास सड़क से करीब 20 फीट दूर राजस्थान के मार्बल काराेबारी का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


राजा का ताल के सामने जरौली कट के पास लोगों ने युवक का शव देखा। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के लिए प्रयास किया। पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी, जेब में मिले कागजातों के साथ ही आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त ओमप्रकाश पुत्र लिखमाराम निवासी कच्छीपुरा, मध्याना जिला नागौर, राजस्थान के रूप में हुई।


पुलिस जांच से पता चला कि मृतक हाईवे स्थित एफएम गार्डन सिटी के सामने अपने चचेरे भाई ओमप्रकाश के साथ मार्बल का व्यवसाय करता था। वह सोमवार को राजस्थान में मार्बल लोड कराकर लौट रहा था। संभवत: वह बस से उतरकर सड़क पर चल रहा होगा तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी तथा उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी देते हुए कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

ये भी पढ़ें - Etah News: शादी के 11वें दिन खुल गई नई दुल्हन की पोल, बना रही थी खतरनाक प्लान, पति ने पहुंचाया जेल
 

दुर्घटना या हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के मुताबिक मार्बल कारोबारी का शव जरौलीकट पर हाईवे से करीब 20 फीट दूर मिला है। अगर हादसा हुआ होता तो शव सड़क पर या किनारे मिलता। शव के सड़क से दूर मिलने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस हादसा मानकर घटना का जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि रेलिंग पर मांस व सिर के बाल चिपके मिले हैं। संभवत: तेज वाहन से टकराने पर बॉडी रेलिंग से टकराते हुए उछलकर दूर जा गिरी है। फिर भी हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मार्बल काराेबारी की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। हादसा है या कुछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं जांच के बाद ही पता चलेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed