मैनपुरी। लोकसभा उपचुनाव के लिए आज यानी सोमवार को होने वाले मतदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी के तहत जिले के सभी 1756 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। जिला प्रशासन से लेकर भारत निर्वाचन आयोग तक कोई भी किसी भी मतदेय स्थल पर मतदान प्रक्रिया को लाइव देख सकेगा। इससे गड़बड़ी की कहीं कोई गुंजाइश नहीं रह जाएगी।
अब तक होने वाले चुनावों में अधिकतम 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग कराई जाती थी। ऐसे में बाकी बचे मतदेय स्थलों पर गड़बड़ी की आशंका बनी रहती थी। इसे देखते हुए इस बार मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आयोग ने सभी 1756 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग कराने के आदेश दिए हैं।
वेबकास्टिंग में कैमरे और इंटरनेट के माध्यम से सीधे मतदान प्रक्रिया को कहीं से भी प्रशासन और आयोग के अधिकारी लाइव देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें लॉगिन आईडी और पासवर्ड पहले ही उपलब्ध करा दिया गया है। सभी मतदेय स्थलों पर इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ ही बिजली आपूर्ति भी लगातार होती रहेगी। बिजली आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत रवि प्रताप ने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया है। सोमवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने से लेकर देर रात तक बिजली आपूर्ति निर्बाध होती रहेगी।
ई-डिस्ट्रिक्ट रूम में होगा लाइव प्रसारण
वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए कलक्ट्रेट मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी मनाया गया है। कलक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट रूम को कंट्रोल रूम के रूप में गठित किया गया है। यहां तैनात कार्मिक स्क्रीन पर लगातार मतदान प्रक्रिया का लाइव प्रसारण देखते रहेंगे। अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी नजर आती है तो तत्काल उस मतदेय स्थल के सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे।