विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Health camp organized at SN Medical College on World Asthma Day in Agra

विश्व अस्थमा दिवस: इससे डरें नहीं, समझे और इलाज करें...समय पर लें दवा, मिलेगा छुटकारा, जानें विशेषज्ञ की सलाह

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 02 May 2023 01:34 PM IST
सार

आज विश्वभर में अस्थमा दिवस मनाया जा रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि इससे डरें नहीं। बल्कि इसे समझे और इलाज करें। समय पर दवा लेने से इसमें कंट्रोल रहता है। 

Health camp organized at SN Medical College on World Asthma Day in Agra
Agra: एसएन मेडिकल कॉलेज में रोगियों की जांच करते डॉक्टर। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

विश्व अस्थमा दिवस पर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान दमा रोगियों की विशेष रूप से जांच करके उन्हें दवाएं दी गईं। उन्हें दमा का रेगुलर इलाज करने को प्रेरित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दमा रोगी अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य लाभ लिया।  



बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज के वक्ष एवं क्षय रोग विभाग में दमा (अस्थमा) के 350 मरीजों पर अध्ययन हुआ है। इसमें पाया कि 92 फीसदी मरीज नियमित दवा नहीं लेते। हालत बिगड़ने पर ये चिकित्सक को दिखाने आए। महज आठ फीसदी मरीज ही दवाएं नियमित ले रहे हैं। इनमें मर्ज गंभीर नहीं बना।


वक्ष एवं क्षय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि ओपीडी में आने वाले दमा के 350 मरीजों पर 20 महीने तक अध्ययन किया। इसमें तीन बिंदुओं पर रिपोर्ट बनाई। पहली, बीमारी कब से है, ओपीडी में फॉलोअप कराने कितनी बार आए, दवा और इन्हेलर कब लिया, हालत में क्या अंतर मिला। इसमें पाया कि 330 मरीज ऐसे मिले, जिन्होंने दवा खाई और आराम मिलने के बाद दवा लेना बंद कर दिया। 90 फीसदी (325 मरीज) फॉलोअप में भी नहीं आए।

इन बातों का रखें ध्यान

डॉक्टर ने बताया कि सबसे पहले हमें अस्थमा के कारणों का पता करना चाहिए। कई लोगों को एलर्जी से यह समस्या होती है। किसी-किसी को जेनेटिक हो जाता है। हमें इनके ट्रिगर्स पर विशेषध्यान रखना चाहिए। खासकर बच्चों को। जैसे धूल या तेज गंध वाली वस्तुओं से भी दिक्कत बढ़ जाती है।  इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए। समय पर दवाइयां लेते रहना चाहिए। खासकर दवा लेने में गैप नहीं करना चाहिए। ताकि हमारी समस्या कंट्रोल पर रहे।   

क्या है दमा की बीमारी

दमा की बीमारी में सांस नलिकाएं सूजन के कारण संकुचित हो जाती हैं। ये धूल-धुआं, परागकण, डस्ट माइट पालतू जानवरों के रूसी समेत अन्य वजह से हो सकती हैं। सांस लेने में परेशानी होती है और फेफड़ों तक पर्याप्त हवा नहीं पहुंचती है।

ये हैं दमा के लक्षण

सांस लेते वक्त सीटी की आवाज आना, सीने में जकड़न और घर्र-घर्र की आवाज होना। हंसने-व्यायाम करने में खांसी उठना, सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी। बार-बार गला साफ करने का मन होना। थकान होना।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें