ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
05483/05484 महानंदा एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
02987/02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
02595/02596 गोरखपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
05039/05040 कासगंज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
05067/5068 बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
05117/05118 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
04005/04006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
04217/04218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
04309/04310 उज्जैन एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
इन ट्रेनों के फेरे घटाए गए
02549 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी
02550 आनंद विहार एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
5159 दुर्ग एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चला करेगी।
05160 दुर्ग एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी के बीच हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी।
02226 कैफियत एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से बुधवार, शनिवार नहीं चला करेगी।
02225 कैफियत एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से हर गुरुवार, रविवार को नहीं चलेगी।
कोरोना संक्रमण: मथुरा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई, तीन कोरोना संक्रमित विदेश हुए रवाना