Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Agra News
›
desire not to make relationship also disease so do not panic take advice from experts and get treatment
{"_id":"647c7611da1c42f06506b167","slug":"desire-not-to-make-relationship-also-disease-so-do-not-panic-take-advice-from-experts-and-get-treatment-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण और लक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संबंध नहीं बनाने की इच्छा भी है बीमारी: घबराएं नहीं, इलाज संभव है, पढ़ें विशेषज्ञों की सलाह, कारण और लक्षण
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 05 Jun 2023 08:32 AM IST
वर्तमान परिवेश में देश में हर तीन में से एक दंपती बेमेल यौन इच्छा की समस्या से जूझ रहा है। यह कोई मामूली बात नहीं है, बल्कि रिश्ते में दरार पैदा करने की वजह बन रही है। इसका इलाज संभव है पर इस पर कोई बात नहीं करना चाहता। इस मामले में जागरूकता इतनी कम है कि परिवार बिखर रहे हैं। दरअसल उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की ओर से एक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।
यौन इच्छाओं में हो रहे तीव्र परिवर्तन
संस्थान के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही एक सेक्सुअल मेडिसिन सेंटर शुरू किया जाएगा। इसमें लेजर, एंटी एजिंग और पीआरपी सुविधाओं के साथ बढ़ती उम्र में सभी तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए काम होगा। देखा गया है कि अब विवाह के बाद बहुत कम समय में ही, बहुत से अविवाहितों में भी और साथ ही उम्र के साथ यौन इच्छाओं में तीव्र परिवर्तन हो रहे हैं।
निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि यौन इच्छाओं के प्रति अरुचि एक बड़ी समस्या है। यही वजह है कि शहर में एक स्पेशलाइज्ड सेंटर की आवश्यकता है। लेकिन इससे भी पहले जरूरत है सामाजिक जागरूकता की। अपनी रिश्ते में दरार पैदा करने या उसके टूटने का रिस्क लेने से अच्छा है कि आप बात करें, एक उच्च गुणवत्ता वाले ऐसे सेंटर पर जाकर विशेषज्ञों से बात करें, जहां आपको पूरी निजता प्रदान की जाए।
कम उम्र में ही नपुंसकता की ओर बढ़ने लगते हैं पुरुष
मुंबई से आए सेक्सुअल हेल्थ फिजीशियन डॉ. दीपक जुमानी ने कहा कि दंपतियों में बेमेल यौन इच्छा उन्हें लगातार परेशान करती रहती है। यह नाराजगी बेडरूम से बाहर भी तबाही मचाती है, जिसमें झगड़े होते हैं और बात तलाक तक भी पहुंच जाती है। पुरुषों के साथ समस्या यह है कि खराब जीवनशैली की वजह से वे कम उम्र में ही नपुंसकता की ओर बढ़ने लगते हैं जबकि बढ़ती उम्र में टेस्टोस्टेरोन के स्तर में लगातार गिरावट की वजह से ऐसा होता है।
वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. अरुण तिवारी ने बताया कि यदि आप सेक्स में रूचि नहीं रखते हैं क्योंकि रिश्ते में कुछ गलत है तो परामर्श करने का प्रयास करें। यूरोलॉजिस्ट डॉ. मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि सुखद यौन संबंध पति और पत्नी को भावनात्मक रूप से करीब लाते हैं। तनाव को कम करते हैं। इससे सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं। डॉ. अनुज ने कहा कि अच्छी जीवनशैली, सात से आठ घंटे की गुणवत्ता वाली नींद, तनाव से दूर रहना, जिंक से भरपूर आहार लेना ये सभी टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।