लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Corona new case again in Agra  42-year-old man found infected no symptoms

आगरा में फिर कोरोना की दस्तक: 42 वर्षीय व्यक्ति मिला संक्रमित, नहीं है कोई लक्षण; इस तरह हुई पुष्टि

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 24 Mar 2023 11:48 AM IST
सार

व्यक्ति को विदेश यात्रा करनी थी, जिसके लिए उसने निजी लैब में जांच कराई थी। जांच में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

Corona new case again in Agra  42-year-old man found infected no symptoms
कोरोना . प्रतीकात्मतक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

आगरा में दो माह बाद जिले में कोरोना का फिर एक नया मामला सामने आया है। 42 वर्षीय व्यक्ति में बृहस्पतिवार की शाम निजी लैब की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। लैब ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर जाएगी। नमूने की जांच कराई जाएगी। साथ ही नमूने को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजा जाएगा।



विजय नगर काॅलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने विदेश जाने के लिए निजी लैब में कोरोना की जांच कराई। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि निजी लैब की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि मरीज में कोई लक्षण नहीं हैं फिर भी शुक्रवार को टीम युवक के घर भेजी जाएगी। उसे होम आइसोलेट किया जाएगा। कोरोना के किस वैरिएंट से व्यक्ति संक्रमित हुआ है, इसका पता करने के लिए नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एसजीपीजीआई, लखनऊ भेजा जाएगा।


ये भी पढ़ें - Agra: शहीद स्मारक में निशुल्क प्रवेश होगा बंद, 15 अप्रैल से एडीए लगाएगा टिकट

जनवरी में दो पर्यटकों में मिला था

जिले में इससे पहले जनवरी 2023 में ताजमहल देखने आए अमेरिकी दल में शामिल दो पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। ताजमहल के पूर्वी गेट पर 10 जनवरी को उनकी जांच की गई थी। 12 जनवरी को कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि जांच रिपोर्ट आने से पहले पर्यटकों का दल आगरा से जयपुर के लिए रवाना हो गया था।

बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं

मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि जिले में कोरोना का नया मामला सामने आ गया है। ऐसे में लोगों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। लोग मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। निश्चित अंतराल पर हाथ जरूर धोते रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed