लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra 10.05 lakh fine for laying water line in sewer manhole

Agra: सीवर मैनहोल में पानी की लाइन बिछाने पर 10.05 लाख का जुर्माना, सात दिन में मांगी रिपोर्ट

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 28 Mar 2023 10:26 AM IST
सार

ताजगंज के नवादा और नंदा बाजार इलाके से स्मार्ट सिटी कंपनी ने पानी की 350 मिमी व्यास की पाइपलाइन निकाली है। इसका खुलासा तब हुआ, जब सीवर उफनने के बाद इसकी सफाई कराई गई। पाइपलाइन अंदर नजर आई।

Agra 10.05 lakh fine for laying water line in sewer manhole
आगरा नगर निगम - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा के थाना  ताजगंज के नंदा बाजार में सीवर मैनहोल में होकर पानी की पाइपलाइन बिछाने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यदायी संस्था मैसर्स एसबीई-टीसीपी (जेवी) पर 10.05 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विस्तृत जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है। 7 दिन में कमेटी रिपोर्ट देगी।


सीवर मैनहोल से पानी की लाइन को शिफ्ट करने के नगरायुक्त ने ठेकेदार को निर्देश दिए थे, लेकिन ठेकेदार फर्म ने लाइन नहीं हटाई। पानी की लाइन बिछाते समय ठेकेदार ने नगर निगम ने अनुमति मिलने की बात कही थी, लेकिन वह अनुमति नहीं दिखा सका। ऐसे में ठेकेदार फर्म एसबीई-टीसीपी पर 10,05,040 रुपये का जुर्माना लगाया है।


जांच में पता चला कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ताजगंज क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति के लिए 450 एमएम व्यास की 120 मीटर लंबी पाइपलाइन को 8 मैनहोल से गुजारा गया। इस मैनहोल में पानी के अलावा टोरंट व अन्य विभागों की केबिलें व पाइपलाइन पहले से बिछी हैं।

ये भी पढ़ें- आलू ने ली जान: छह लाख रुपये की लागत, पैदावार हुई महज डेढ़ लाख रुपये की; सदमे में किसान की मौत

ये है मामला 

ताजगंज के नवादा और नंदा बाजार इलाके से स्मार्ट सिटी कंपनी ने पानी की 350 मिमी व्यास की पाइपलाइन निकाली है। इसका खुलासा तब हुआ, जब सीवर उफनने के बाद इसकी सफाई कराई गई। पाइपलाइन अंदर नजर आई। 1000 करोड़ रुपये से किए गए आगरा स्मार्ट सिटी के कार्यों को हैंडओवर किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। ताजगंज में बिछाई गई पानी और सीवर की लाइनों में इतनी गड़बड़ियां हैं कि जलकल विभाग लेने को तैयार नहीं। इस बीच स्मार्ट सिटी का यह कारनामा सामने आया है। हैरतअंगेज पहलू ये है कि सीवर और पानी की पाइपलाइन के दोनों काम स्मार्ट सिटी ने ही किए हैं। पहली वैक्यूम सीवर लाइन का दावा कंपनी ने किया था। अलाइनमेंट बचाने और जल्दबाजी के कारण नवादा और नंदा बाजार में यह गड़बड़ी की गईं, जिसका खामियाजा ताजगंज के लोगों को उठाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed