{"_id":"5ff163110f965f35206e058c","slug":"accident-at-agra-jaipur-route-seven-passenger-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0906\u0917\u0930\u093e-\u091c\u092f\u0941\u092a\u0930 \u092e\u093e\u0930\u094d\u0917 \u092a\u0930 \u0939\u093e\u0926\u0938\u093e\u0903 \u0916\u0921\u093c\u0947 \u091f\u094d\u0930\u0915 \u0938\u0947 \u091f\u0915\u0930\u093e\u0908 \u0938\u0935\u093e\u0930\u0940 \u091c\u0940\u092a, \u092e\u091a\u0940 \u091a\u0940\u0916\u092a\u0941\u0915\u093e\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
आगरा-जयुपर मार्ग पर हादसाः खड़े ट्रक से टकराई सवारी जीप, मची चीखपुकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Sun, 03 Jan 2021 11:55 AM IST
हादसे के बाद सड़क पर खड़ी क्षतिग्रस्त गाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
आगरा में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में आगरा-जयपुर मार्ग पर एक ट्रक खड़ा था। रविवार तड़के सवारियों से भरी एक जीप जयपुर की तरफ से आ रही थी जो ट्रक से टकरा गई। जबर्दस्त टक्कर के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। हादसे के समय चालक और क्लीनर ट्रक में ही बैठे थे।
हादसा होने पर वे यात्रियों को जीप से बाहर निकालने के बजाय ट्रक लेकर भाग गए। राहगीरों और पुलिस ने सवारियों को बाहर निकाला। इस हादसे में सात सवारी घायल हुईं हैं।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस ट्रक से टकराई, चालक सहित दो की मौत
घायलों को पुलिस ने पहले फतेहपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें एसएन इमरजेंसी भेज दिया। हादसे का कारण जीप चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सभी यात्री राजस्थान से नेपाल के लिए जा रहे थे।
आगरा में फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में आगरा-जयपुर मार्ग पर एक ट्रक खड़ा था। रविवार तड़के सवारियों से भरी एक जीप जयपुर की तरफ से आ रही थी जो ट्रक से टकरा गई। जबर्दस्त टक्कर के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। हादसे के समय चालक और क्लीनर ट्रक में ही बैठे थे।
हादसा होने पर वे यात्रियों को जीप से बाहर निकालने के बजाय ट्रक लेकर भाग गए। राहगीरों और पुलिस ने सवारियों को बाहर निकाला। इस हादसे में सात सवारी घायल हुईं हैं।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस ट्रक से टकराई, चालक सहित दो की मौत
घायलों को पुलिस ने पहले फतेहपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें एसएन इमरजेंसी भेज दिया। हादसे का कारण जीप चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सभी यात्री राजस्थान से नेपाल के लिए जा रहे थे।