{"_id":"6341a35445219e616423108e","slug":"about-60-thousand-hectares-of-crops-may-be-destroyed-due-to-rain-in-agra","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Agra: बाजरा, तिल, उड़द पर बारिश ने दली ‘मूंग’, करीब 60 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद होने की आशंका","category":{"title":"Agriculture","title_hn":"कृषि","slug":"agriculture"}}
Agra: बाजरा, तिल, उड़द पर बारिश ने दली ‘मूंग’, करीब 60 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद होने की आशंका
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 09 Oct 2022 06:57 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाजरा, धान और सब्जी समेत अन्य फसलें बर्बाद होने की कगार हैं। खेतों में पानी भर गया है। कटी पड़ी फसल डूब गई है। बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।
आगरा जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों के जख्म हरे कर दिए हैं। बाजरा, तिल व उड़द की फसल पर दो दिन से बारिश ‘मूंग’ दल रही है। कृषि विभाग को उत्पादन घटने की आशंका है। करीब 70 हजार हेक्टेयर में बाजरा, 5000 हेक्टेयर में तिल, उड़द व मूंग और 20 हजार हेक्टेयर में सब्जियों की फसल बर्बाद होने का अनुमान है।
जिले में 1.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ फसलें बोई गई थीं। इनमें एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र बाजरा का है। 20 फीसदी बाजरे की कटाई हो चुकी है। बारिश से खेतों में पड़ी बाजरे की कटी फसल सड़ने की आशंका है। करीब 60 से 70 हजार हेक्टेयर फसल पर संकट है।
धान की फसल पर भी पड़ेगा असर
करीब 5000 हेक्टेयर धान की फसल भी प्रभावित हो सकती है। 5000 हेक्टेयर में उड़द, मूंग व तिल है। इधर, बरौली अहीर, खंदौली, अछनेरा सहित 10 ब्लॉक में सब्जियों की फसल को काफी नुकसान है।
राज्य किसान सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य वीरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि उड़द व मूंग में फफूंदी, तिल के काले पड़ने की आशंका है। बाजरा की बालियां भीगने से सबसे ज्यादा नुकसान है। गोभी, बंदगोभी, टमाटर, मिर्च, बैंगन, तोरई, लौकी, करेला की फसल सड़ सकती है।
आलू और सरसों की बुवाई रुकी
15 सितंबर से जिले में सरसों की बुवाई शुरू हो जाती है। करीब 70 हजार हेक्टेयर में सरसों होती है। 15 अक्तूबर से आलू की बुवाई शुरू होती है। 80 हजार हेक्टेयर आलू का रकबा है। बारिश का पानी खेतों में भरने से बुवाई रुक गई है।
कटाई में पता चलेगा नुकसान
उप निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया कि बाजरा, तिलहन व दलहन फसलों में नुकसान हुआ है। कितना नुकसान हुआ है, कटाई पर पता चलेगा। कटाई इसी सप्ताह शुरू होगी।
दिवाली बाद होगी बुवाई
कृषि विज्ञान केंद्र बिचपुरी के प्रभारी डॉ. आरएस चौहान ने बताया कि सरसों व आलू की बुवाई एक महीने पिछड़ गई है। खेतों में पानी भरा है। बाजरा, तिलहन व दलहन फसलों में अधिक नुकसान हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।