पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आगरा। ट्रैफिक पुलिस लाइन से चोरों ने यातायात पुलिस के सिपाही की ही बाइक उड़ा दी। पुलिस ने सिपाही की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की। थक हारकर सिपाही ने एसएसपी से गुहार लगाई। तब कहीं जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई।
पुलिस लाइन में रहने वाले जयशंकर पांडेय ट्रैफिक पुलिस मेें सिपाही हैं। 18 मई को वह परिवार के साथ मिर्जापुर गए थे। उनके बेटे बृजेश ने बाइक (यूपी 80 एके 1857) ट्रैफिक पुलिस लाइन में खड़ी कर दी थी। 26 मई को बेटा लौटकर आया तो बाइक गायब मिली। यहां पर लगे पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, मगर पता नहीं चल सका। इसके बाद सिपाही ने थाना शाहगंज में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद सिपाही ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर गुहार लगाई। तब कहीं जाकर बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखी गई।
आगरा। ट्रैफिक पुलिस लाइन से चोरों ने यातायात पुलिस के सिपाही की ही बाइक उड़ा दी। पुलिस ने सिपाही की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की। थक हारकर सिपाही ने एसएसपी से गुहार लगाई। तब कहीं जाकर रिपोर्ट दर्ज की गई।
पुलिस लाइन में रहने वाले जयशंकर पांडेय ट्रैफिक पुलिस मेें सिपाही हैं। 18 मई को वह परिवार के साथ मिर्जापुर गए थे। उनके बेटे बृजेश ने बाइक (यूपी 80 एके 1857) ट्रैफिक पुलिस लाइन में खड़ी कर दी थी। 26 मई को बेटा लौटकर आया तो बाइक गायब मिली। यहां पर लगे पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, मगर पता नहीं चल सका। इसके बाद सिपाही ने थाना शाहगंज में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई। इसके बाद सिपाही ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर गुहार लगाई। तब कहीं जाकर बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखी गई।