पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में डिग्री लेने पहुंचे सैकड़ों छात्रों को डिग्री नहीं, पुलिस की लाठियां मिलीं। हालात बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद रजिस्ट्रार ने यह लिखकर दिया कि हड़ताल के चलते विवि डिग्री जारी करने में असमर्थ है। हड़ताल खत्म होते ही डिग्री दे दी जाएगी। इसके बाद छात्र शांत हो गए। मंगलवार को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
विवि कर्मचारी प्रमोशन में धांधली के विरोध में हड़ताल पर हैं। तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को विवि खुलने पर दूर दराज से सैकड़ों छात्र शिक्षक भर्ती के लिए डिग्री और मार्कशीट में संशोधन के लिए पहुुंचे। विवि परिसर स्थित सभी विभागों में ताला जड़ा होने पर छात्रों का पारा चढ़ गया। उनकी हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के साथ झड़पें हो गईं। किसी अधिकारी के न मिलने पर एक अभिभावक के नेतृत्व में आक्रोशित छात्रों ने विजय नगर कॉलोनी की तरफ वाले विवि के चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसओ हरीपर्वत के साथ पहुंची फोर्स ने छात्रों पर लाठियां बरसाकर उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने नेतृत्व करने अभिभावक और एक छात्र को पकड़ लिया। इसके बाद छात्रों ने विवि में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। एसओ हरीपर्वत ने विवि प्रशासन से वार्ता कर छात्रों के डिग्री के आवेदन जमा करा लिया। युवा कांग्रेस के बृजेश शर्मा, सपा छात्र सभा के निर्वेश शर्मा और देवेंद्र परमार के साथ पहुंचे छात्रों को रजिस्ट्रार बीके पांडे ने यह लिखकर दिया कि हड़ताल खत्म होने के बाद डिग्री जारी कर दी जाएगी।
लिस्ट निरस्त न होने तक रहेगी हड़ताल
प्रमोशन लिस्ट को निरस्त करने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की रजिस्ट्रार बीके पांडे से वार्ता हुई। शिक्षर्णेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी और महामंत्री अरविंद गुप्ता ने कुलपति द्वारा प्रमोशन लिस्ट निरस्त न करने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है।
शिक्षक भर्ती के लिए डिग्री लेने आए थे। डिग्री तो नहीं मिली, पुलिस की लाठी खानी पड़ी।यहां कोई सुनने वाला ही नहीं है।
दीपक, लखनऊ
बीएड वर्ष 2011-12 की डिग्री के लिए कई बार लौटना पड़ा है। विभागों में अधिकारी बैठते नहीं है। छात्रों की मजबूरी कोई समझने वाला ही नहीं है।
पुष्पांजलि, कासंगज
चर्चा में वीसी पीएस का आवास
वीसी के पीएस के लिए पालीवाल परिसर में आवास है। कर्मचारियों का आरोप है कि वीसी के पीएस सुभाष मनचंदा के सेवानिवृत्त होने पर उन्होंने आवास अपनी पत्नी ओएसडी सुदर्शन मनचंदा के नाम आवंटित करा लिया। अब वे भी सेवानिवृत्त होने जा रही हैं, ऐसे में आवास को अपने बेटे सूरज मनचंदा के नाम पर आवंटित करा लिया है। बताते चलें कि सूरज मनचंदा को नियम विरुद्ध नियमित कर प्रमोशन देने का आरोप लगाकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
महाविद्यालय के शिक्षकों का परीक्षा कार्य से बहिष्कार
आगरा। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ फुपुक्टा के आह्वान पर औटा से संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सामूहिक छुट्टी पर रहे। कुलाधिपति और मुख्यमंत्री के नाम रजिस्ट्रार बीके पांडे को ज्ञापन सौंपा। औटा अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र चौहान और महामंत्री डॉ. एके सिंह ने बताया कि फुपुक्टा के अगले निर्देश तक शिक्षक परीक्षा संबंधी कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान डॉ. प्रभास्कर राय, डॉ. राजीव अग्निहोत्री, डॉ. बाईएन त्रिपाठी, डॉ. ललित मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में डिग्री लेने पहुंचे सैकड़ों छात्रों को डिग्री नहीं, पुलिस की लाठियां मिलीं। हालात बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद रजिस्ट्रार ने यह लिखकर दिया कि हड़ताल के चलते विवि डिग्री जारी करने में असमर्थ है। हड़ताल खत्म होते ही डिग्री दे दी जाएगी। इसके बाद छात्र शांत हो गए। मंगलवार को भी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
विवि कर्मचारी प्रमोशन में धांधली के विरोध में हड़ताल पर हैं। तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को विवि खुलने पर दूर दराज से सैकड़ों छात्र शिक्षक भर्ती के लिए डिग्री और मार्कशीट में संशोधन के लिए पहुुंचे। विवि परिसर स्थित सभी विभागों में ताला जड़ा होने पर छात्रों का पारा चढ़ गया। उनकी हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के साथ झड़पें हो गईं। किसी अधिकारी के न मिलने पर एक अभिभावक के नेतृत्व में आक्रोशित छात्रों ने विजय नगर कॉलोनी की तरफ वाले विवि के चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसओ हरीपर्वत के साथ पहुंची फोर्स ने छात्रों पर लाठियां बरसाकर उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस ने नेतृत्व करने अभिभावक और एक छात्र को पकड़ लिया। इसके बाद छात्रों ने विवि में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। एसओ हरीपर्वत ने विवि प्रशासन से वार्ता कर छात्रों के डिग्री के आवेदन जमा करा लिया। युवा कांग्रेस के बृजेश शर्मा, सपा छात्र सभा के निर्वेश शर्मा और देवेंद्र परमार के साथ पहुंचे छात्रों को रजिस्ट्रार बीके पांडे ने यह लिखकर दिया कि हड़ताल खत्म होने के बाद डिग्री जारी कर दी जाएगी।
लिस्ट निरस्त न होने तक रहेगी हड़ताल
प्रमोशन लिस्ट को निरस्त करने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों की रजिस्ट्रार बीके पांडे से वार्ता हुई। शिक्षर्णेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी और महामंत्री अरविंद गुप्ता ने कुलपति द्वारा प्रमोशन लिस्ट निरस्त न करने तक हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है।
शिक्षक भर्ती के लिए डिग्री लेने आए थे। डिग्री तो नहीं मिली, पुलिस की लाठी खानी पड़ी।यहां कोई सुनने वाला ही नहीं है।
दीपक, लखनऊ
बीएड वर्ष 2011-12 की डिग्री के लिए कई बार लौटना पड़ा है। विभागों में अधिकारी बैठते नहीं है। छात्रों की मजबूरी कोई समझने वाला ही नहीं है।
पुष्पांजलि, कासंगज
चर्चा में वीसी पीएस का आवास
वीसी के पीएस के लिए पालीवाल परिसर में आवास है। कर्मचारियों का आरोप है कि वीसी के पीएस सुभाष मनचंदा के सेवानिवृत्त होने पर उन्होंने आवास अपनी पत्नी ओएसडी सुदर्शन मनचंदा के नाम आवंटित करा लिया। अब वे भी सेवानिवृत्त होने जा रही हैं, ऐसे में आवास को अपने बेटे सूरज मनचंदा के नाम पर आवंटित करा लिया है। बताते चलें कि सूरज मनचंदा को नियम विरुद्ध नियमित कर प्रमोशन देने का आरोप लगाकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
महाविद्यालय के शिक्षकों का परीक्षा कार्य से बहिष्कार
आगरा। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ फुपुक्टा के आह्वान पर औटा से संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सामूहिक छुट्टी पर रहे। कुलाधिपति और मुख्यमंत्री के नाम रजिस्ट्रार बीके पांडे को ज्ञापन सौंपा। औटा अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र चौहान और महामंत्री डॉ. एके सिंह ने बताया कि फुपुक्टा के अगले निर्देश तक शिक्षक परीक्षा संबंधी कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान डॉ. प्रभास्कर राय, डॉ. राजीव अग्निहोत्री, डॉ. बाईएन त्रिपाठी, डॉ. ललित मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।