बाह। हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन के मुबारक मौके पर ग्रामीण अंचल में बारावफात का जुलूस हर्ष उल्लास के साथ निकाला गया। इस मौके पर अखाड़ों के पटेबाजों ने प्रदर्शन किया तथा आतिशबाजी की गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए। बाह में सुनहरी मोहल्ले से बारावफात का जुलूस शुरू हुआ, जो सराय, जुलाहपुरी, ट्यूबवेल कालोनी होते हुए भदावर कालेज, तहसील चौराहा, जैन नगर, तकिया शहर से इस्लामियां स्कूल पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग हाथ में उपदेशों की तख्तियां लेकर ऊंट, घोड़ों पर चल रहे थे। सुनील बाबू, दिवाकर सिंह गुर्जर, अख्तर हुसैन, सिराजुद्दीन, पप्पू अंसारी, मुबारिक बेग, यूसुफ अंसारी, याकून राईन, मुदस्सिर, जमीर हुसैन थे। एत्मादपुर में हाजी फरीद खां, राशिद कुरैशी, मुफीज खां, काले खां के संयुक्त निर्देशन में जलूस निकाला गया, जिसमें ऊंट, घोड़े पर बच्चे सवार थे। जलूस के बाद खैरात बांटी गई तथा मोहल्ला शत्रुर्वान, शेखान के कई स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम हुए। जलूस में मोहम्मद रईस, वकील अहमद एड., शरीफ खां, चांद कुरैशी, अंसार सेठ, मुकीम फरीदी, जहीर अहमद, शारिक खांन, परवेज खांन, अब्दुल शहीद, असलम सिद्दीकी, निजाम अब्बासी आदि थे। किरावली में जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश सिंह इंदौलिया ने हिंदू मुस्लिम एकता का नारा दिया। काफी संख्या में मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदू थे। मदरसे के आलिम गुलाम जावेद ने कहा कि एक होकर ही हम शक्ति के रूप में उभर सकते हैं। रहीश कुरैशी, अमरपाल मुखिया, रिशी बघेल, डा. बाबुद्दीन, गुड्डू कुरैशी, हाजी सिराजू, हाजी मुन्ना, अजमेरी तुफैल, कयूम कुरैशी, कलीम लाला आदि थे। फतेहाबाद में मुस्लिम भाइयों ने हर्ष, उल्लास के साथ जुलूस निकाला। जुलूस पठान मोहल्ला से परिहार मोहल्ला, बाह रोड, अंबेडकर चौक होते हुए पठान मोहल्ला में पहुंचा। इस अवसर पर इरशाद खां ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। मंजूर मलिक, असलम खां, बब्बू खां, साहिल, आखिर, असरफ, जाकिर अहमद, नासिर आदि थे। अछनेरा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ। इसमें ऊंट, घोड़े, बाइक सवार लोग कतारबद्ध होकर चल रहे थे। पालिका अध्यक्ष पति बिहारी लाल ने जुलूस का स्वागत किया। इस दौरान हाजी मुहम्मद हुसैन, हाजी अली हुसैन, हाजी अजीज, महमूद हुसैन, डा. अनीस अहमद, मास्टर कलीम उल्लाखां, बबुआ पहलवान, अकीलुर्रहमान, शाहिद कुरैशी आदि थे। फतेहपुर सीकरी में जुलूस निकाले गए। कसबा की शाही मस्जिद से जुलूस की शुरूआत हुई, जो मैन बाजार होते हुए बुलंद दरवाजे के चांदे पर जलसे के रूप में तब्दील हो गया। जहां लोगों ने देश में अमन, चैन की दुआ मांगी। सीओ विवेक त्रिपाठी, तहसीलदार उमाशंकर मय पुलिस फोर्स के साथ चल रहे थे। अखाड़ों के पटेबाजों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा आतिशबाजी की गई। इस दौरान चेयरमैन इस्लाम, पूर्व चेमयमैन बदरूद्दीन कुरैशी, शब्बीर उसमानी, बहीद खां, सलीम खान, शौकत उसमानी, शाविर कुरैशी, एसएस खान, हाजी आजाद, सहीद सभासद, भूरा मैबंर, गब्बर कुरैशी, चुन्नू कुरैशी, निसार खां आदि थे। शमसाबाद में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मक्शूम बरकती ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। जुलूस मोहम्मदी दरगाह शरीक से दाऊजी मंदिर, गांधी चौराहा, थाना चौराहा से होता हुआ दरगाह पर जाकर समाप्त हुआ। घरों में सजावट की गई। कागारौल और जगनेर में इमामबाड़ा से शुरू होकर जुलूस कसबे में भ्रमण करता हुआ ईदगाह पर पहुंचा। जहां अमन चैन की दुआ की गई। इस मौके पर शब्बीर अहमद, बल्लू कुरैशी, आसिफ अली, इस्माइल कुरैशी, रज्जाक अहमद, मास्टर जमीन आदि थे। खंदौली में जामा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ और इदगाह, मोहल्ला व्यापारियान से जामा मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में लोग हाथों में उपदेशों की तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस दौरान सकील ठेकेदार, इस्लाम भाई, गफ्फार कुरैशी, निसार पहलवान, हाजी सलाम, इरफान कुरैशी, वसीम, हाजी इक्को, इमरान, कदीर आदि थे
बाह। हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिन के मुबारक मौके पर ग्रामीण अंचल में बारावफात का जुलूस हर्ष उल्लास के साथ निकाला गया। इस मौके पर अखाड़ों के पटेबाजों ने प्रदर्शन किया तथा आतिशबाजी की गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए।
विज्ञापन
बाह में सुनहरी मोहल्ले से बारावफात का जुलूस शुरू हुआ, जो सराय, जुलाहपुरी, ट्यूबवेल कालोनी होते हुए भदावर कालेज, तहसील चौराहा, जैन नगर, तकिया शहर से इस्लामियां स्कूल पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग हाथ में उपदेशों की तख्तियां लेकर ऊंट, घोड़ों पर चल रहे थे। सुनील बाबू, दिवाकर सिंह गुर्जर, अख्तर हुसैन, सिराजुद्दीन, पप्पू अंसारी, मुबारिक बेग, यूसुफ अंसारी, याकून राईन, मुदस्सिर, जमीर हुसैन थे।
एत्मादपुर में हाजी फरीद खां, राशिद कुरैशी, मुफीज खां, काले खां के संयुक्त निर्देशन में जलूस निकाला गया, जिसमें ऊंट, घोड़े पर बच्चे सवार थे। जलूस के बाद खैरात बांटी गई तथा मोहल्ला शत्रुर्वान, शेखान के कई स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम हुए। जलूस में मोहम्मद रईस, वकील अहमद एड., शरीफ खां, चांद कुरैशी, अंसार सेठ, मुकीम फरीदी, जहीर अहमद, शारिक खांन, परवेज खांन, अब्दुल शहीद, असलम सिद्दीकी, निजाम अब्बासी आदि थे।
किरावली में जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश सिंह इंदौलिया ने हिंदू मुस्लिम एकता का नारा दिया। काफी संख्या में मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदू थे। मदरसे के आलिम गुलाम जावेद ने कहा कि एक होकर ही हम शक्ति के रूप में उभर सकते हैं। रहीश कुरैशी, अमरपाल मुखिया, रिशी बघेल, डा. बाबुद्दीन, गुड्डू कुरैशी, हाजी सिराजू, हाजी मुन्ना, अजमेरी तुफैल, कयूम कुरैशी, कलीम लाला आदि थे।
फतेहाबाद में मुस्लिम भाइयों ने हर्ष, उल्लास के साथ जुलूस निकाला। जुलूस पठान मोहल्ला से परिहार मोहल्ला, बाह रोड, अंबेडकर चौक होते हुए पठान मोहल्ला में पहुंचा। इस अवसर पर इरशाद खां ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। मंजूर मलिक, असलम खां, बब्बू खां, साहिल, आखिर, असरफ, जाकिर अहमद, नासिर आदि थे।
अछनेरा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ। इसमें ऊंट, घोड़े, बाइक सवार लोग कतारबद्ध होकर चल रहे थे। पालिका अध्यक्ष पति बिहारी लाल ने जुलूस का स्वागत किया। इस दौरान हाजी मुहम्मद हुसैन, हाजी अली हुसैन, हाजी अजीज, महमूद हुसैन, डा. अनीस अहमद, मास्टर कलीम उल्लाखां, बबुआ पहलवान, अकीलुर्रहमान, शाहिद कुरैशी आदि थे।
फतेहपुर सीकरी में जुलूस निकाले गए। कसबा की शाही मस्जिद से जुलूस की शुरूआत हुई, जो मैन बाजार होते हुए बुलंद दरवाजे के चांदे पर जलसे के रूप में तब्दील हो गया। जहां लोगों ने देश में अमन, चैन की दुआ मांगी। सीओ विवेक त्रिपाठी, तहसीलदार उमाशंकर मय पुलिस फोर्स के साथ चल रहे थे। अखाड़ों के पटेबाजों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा आतिशबाजी की गई। इस दौरान चेयरमैन इस्लाम, पूर्व चेमयमैन बदरूद्दीन कुरैशी, शब्बीर उसमानी, बहीद खां, सलीम खान, शौकत उसमानी, शाविर कुरैशी, एसएस खान, हाजी आजाद, सहीद सभासद, भूरा मैबंर, गब्बर कुरैशी, चुन्नू कुरैशी, निसार खां आदि थे।
शमसाबाद में जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मक्शूम बरकती ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। जुलूस मोहम्मदी दरगाह शरीक से दाऊजी मंदिर, गांधी चौराहा, थाना चौराहा से होता हुआ दरगाह पर जाकर समाप्त हुआ। घरों में सजावट की गई।
कागारौल और जगनेर में इमामबाड़ा से शुरू होकर जुलूस कसबे में भ्रमण करता हुआ ईदगाह पर पहुंचा। जहां अमन चैन की दुआ की गई। इस मौके पर शब्बीर अहमद, बल्लू कुरैशी, आसिफ अली, इस्माइल कुरैशी, रज्जाक अहमद, मास्टर जमीन आदि थे।
खंदौली में जामा मस्जिद से जुलूस शुरू हुआ और इदगाह, मोहल्ला व्यापारियान से जामा मस्जिद पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में लोग हाथों में उपदेशों की तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस दौरान सकील ठेकेदार, इस्लाम भाई, गफ्फार कुरैशी, निसार पहलवान, हाजी सलाम, इरफान कुरैशी, वसीम, हाजी इक्को, इमरान, कदीर आदि थे
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।