पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
आगरा/बाह। परिवहन मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाह क्षेत्र में बिजली की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों में पानी लगातार देने को कहा।
बाह में बिजली की कटौती, ट्रिपिंग के चलते लोगों को तीन-चार घंटे सप्लाई मिल पा रही है। इससे ग्रामीण किसान परेशान है। किसानों की फसलें सिंचाई के अभाव में दम तोड़ रही है। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे परीक्षार्थियों को बिजली की आंखमिचौली से परेशानी हो रही है। परिवहन मंत्री अरिदमन सिंह ने दक्षिणांचल के एमडी समेत विद्युत अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने बाह में विद्युत सुधार के निर्देश देते हुए अधिकारियों को फटकार भी लगाई। अधिकारियों ने परिवहन मंत्री को बताया कि चंबल नहर के लिए 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इस पर परिवहन मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को किसानों की मांग और आवश्यकतानुसार नहर में पानी दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाह क्षेत्र में बिजली की समस्या पर चिंता व्यक्त की। निर्देश दिए कि जहां फीडर बदलने की आवश्यकता हो, तत्काल बदलें। सिंगल फेस के ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएं, जिससे विद्युतापूर्ति सुधरे। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वह नहरों में आवश्यकतानुसार पानी दिलाएं। खेरागढ़ के अयेला गांव में फीडर बना है किंतु उक्त गांव में बिजली कागारौल फीडर से आती है, इसे अयेला फीडर से जोड़ें। बैठक में दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक ओपी जैन, ट्रांसमिशन के चीफ इंजीनियर डीपी लूथरा, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार आदि अधिकारी मौैजूद थे।
आगरा/बाह। परिवहन मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाह क्षेत्र में बिजली की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नहरों में पानी लगातार देने को कहा।
बाह में बिजली की कटौती, ट्रिपिंग के चलते लोगों को तीन-चार घंटे सप्लाई मिल पा रही है। इससे ग्रामीण किसान परेशान है। किसानों की फसलें सिंचाई के अभाव में दम तोड़ रही है। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे परीक्षार्थियों को बिजली की आंखमिचौली से परेशानी हो रही है। परिवहन मंत्री अरिदमन सिंह ने दक्षिणांचल के एमडी समेत विद्युत अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने बाह में विद्युत सुधार के निर्देश देते हुए अधिकारियों को फटकार भी लगाई। अधिकारियों ने परिवहन मंत्री को बताया कि चंबल नहर के लिए 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इस पर परिवहन मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को किसानों की मांग और आवश्यकतानुसार नहर में पानी दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाह क्षेत्र में बिजली की समस्या पर चिंता व्यक्त की। निर्देश दिए कि जहां फीडर बदलने की आवश्यकता हो, तत्काल बदलें। सिंगल फेस के ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएं, जिससे विद्युतापूर्ति सुधरे। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वह नहरों में आवश्यकतानुसार पानी दिलाएं। खेरागढ़ के अयेला गांव में फीडर बना है किंतु उक्त गांव में बिजली कागारौल फीडर से आती है, इसे अयेला फीडर से जोड़ें। बैठक में दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक ओपी जैन, ट्रांसमिशन के चीफ इंजीनियर डीपी लूथरा, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार आदि अधिकारी मौैजूद थे।