आगरा। शाहगंज के अजीत नगर गेट पर गुरुवार शाम को महिला से अभद्रता का विरोध करने पर वायु सैनिक ने साथियों संग सिख समाज के युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान उसने पंथ का भी अपमान किया। इस पर सिख समाज के लोग भड़क गए। विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया। तय हुआ कि आरोपी वायुसैनिक को गुरुद्वारे में माथा टेक कर माफी मांगनी होगी।
अजीत नगर गेट निवासी इकबाल उर्फ बबली गुरुवार शाम दुकान से घर जा रहे थे। आरोप है कि अजीत नगर गेट पर महिला और उसकी बेटी से एक वायु सैनिक अभद्रता कर रहा था। बबली ने विरोध किया तो उसने उनको भी बुरा-भला कहा और अपने साथियों संग उनकी पिटाई भी कर दी। आरोप है कि वायु सैनिक ने पंथ का भी अपमान किया। इसकी जानकारी पर सिख समाज के लोग भड़क गए। सूचना पर पहुंची चौकी सराय ख्वाजा पुलिस आरोपी को थाने ले गई। सिख समाज के लोगों के साथ विधायक योगेंद्र उपाध्याय, भाजपा के पूर्व पार्षद हेमेंद्र शर्मा भी थाने पहुंच गए। वह आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे, जबकि पुलिस इसके लिए तैयार नहीं थी। इस पर थाने में जमकर हंगामा हुआ। बाद में आरोपी के माफी मांगने पर समाज के लोगों ने उसे इस शर्त पर माफ किया कि वह शुक्रवार को सबके सामने गुरुद्वारे में माथा टेक कर माफी मांगेगा। इसे उसने स्वीकार कर लिया।
आगरा। शाहगंज के अजीत नगर गेट पर गुरुवार शाम को महिला से अभद्रता का विरोध करने पर वायु सैनिक ने साथियों संग सिख समाज के युवक की पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान उसने पंथ का भी अपमान किया। इस पर सिख समाज के लोग भड़क गए। विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया। तय हुआ कि आरोपी वायुसैनिक को गुरुद्वारे में माथा टेक कर माफी मांगनी होगी।
अजीत नगर गेट निवासी इकबाल उर्फ बबली गुरुवार शाम दुकान से घर जा रहे थे। आरोप है कि अजीत नगर गेट पर महिला और उसकी बेटी से एक वायु सैनिक अभद्रता कर रहा था। बबली ने विरोध किया तो उसने उनको भी बुरा-भला कहा और अपने साथियों संग उनकी पिटाई भी कर दी। आरोप है कि वायु सैनिक ने पंथ का भी अपमान किया। इसकी जानकारी पर सिख समाज के लोग भड़क गए। सूचना पर पहुंची चौकी सराय ख्वाजा पुलिस आरोपी को थाने ले गई। सिख समाज के लोगों के साथ विधायक योगेंद्र उपाध्याय, भाजपा के पूर्व पार्षद हेमेंद्र शर्मा भी थाने पहुंच गए। वह आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे, जबकि पुलिस इसके लिए तैयार नहीं थी। इस पर थाने में जमकर हंगामा हुआ। बाद में आरोपी के माफी मांगने पर समाज के लोगों ने उसे इस शर्त पर माफ किया कि वह शुक्रवार को सबके सामने गुरुद्वारे में माथा टेक कर माफी मांगेगा। इसे उसने स्वीकार कर लिया।