फतेहपुर सीकरी। सीकरी स्मारक परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस एलर्ट हो गई है। बुधवार को पुलिस ने हिरन मीनार स्मारक पर पिकेट तैनात कर दी। निजी सुरक्षा कंपनी के जवान भी स्मारक क्षेत्र में गश्त लगाते रहे।
सीकरी के हिरन मीनार क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम जगदीशपुरा से तीन दोस्तों के साथ घूमने आई छात्रा से मनचलों ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की गई थी। चीखपुकार पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड्स ने उसे बचाया था। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। पुलिस को गश्ती के निर्देश दिए गए। इसी के साथ बुधवार को हिरन मीनार स्मारक क्षेत्र में पिकेट तैनात रही। शरारती तत्वों पर नजर रखने को निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड भी गश्त करते रहे।
इनसेट बाक्स...
सीकरी में लपका तंत्र हावी
सीकरी निहारने के लिए आने वाले विदेशी सैलानियों को अपने जाल में फंसाने के लिए यहां लपका तंत्र हावी है। विदेशियों को देखते ही लपका तंत्र उन्हें तरह तरह के प्रलोभन देता है। बाद में उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर स्मारकों का दीदार कराया जाता है।
छेड़छाड़ के विरोध में निकाली रैली
सीकरी में मंगलवार की शाम छात्रा से छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बुधवार को जुलूस निकालकर छात्रा से छेड़छाड़ करने वालों को गिरफ्तार करने और दिल्ली के गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। कांदऊवार से रैली के रूप में निकले बजरंगियों के जुलूस में ‘नारी अस्मिता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ आदि नारे लगाए गए। इस दौरान सभासद गिरीश कांत शर्मा, संजय गोयल, खेमचंद, ओमी, हरिओम मंगल, मनीष जितोलिया, अजीत चौधरी, पवन शर्मा, शिशुपाल, आदि मौजूद थे।
पूर्व में सैलानियों हुई घटनाएं
- रूसी महिला से गैंगरेप की कोशिश, एफआईआर
- स्कूली छात्रा से खींचतान का प्रयास, पुलिस ने सुरक्षा में भेजा
- चंडीगढ़ की महिला आर्किटैक्ट से छेड़छाड़, शिकायत के साथ आरोपी का स्कैच पुलिस को सौंपा
यहां भी हो पिकेट तैनात
- हाथी पोल दरवाजा
- समोसा महल
- कारबन सराय
- हिरन मीनार
- तानसेन की बाराहद्वारी
- टोडरमल की बाराहद्वारी
फतेहपुर सीकरी। सीकरी स्मारक परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ की घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस एलर्ट हो गई है। बुधवार को पुलिस ने हिरन मीनार स्मारक पर पिकेट तैनात कर दी। निजी सुरक्षा कंपनी के जवान भी स्मारक क्षेत्र में गश्त लगाते रहे।
सीकरी के हिरन मीनार क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम जगदीशपुरा से तीन दोस्तों के साथ घूमने आई छात्रा से मनचलों ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की गई थी। चीखपुकार पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड्स ने उसे बचाया था। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। पुलिस को गश्ती के निर्देश दिए गए। इसी के साथ बुधवार को हिरन मीनार स्मारक क्षेत्र में पिकेट तैनात रही। शरारती तत्वों पर नजर रखने को निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड भी गश्त करते रहे।
इनसेट बाक्स...
सीकरी में लपका तंत्र हावी
सीकरी निहारने के लिए आने वाले विदेशी सैलानियों को अपने जाल में फंसाने के लिए यहां लपका तंत्र हावी है। विदेशियों को देखते ही लपका तंत्र उन्हें तरह तरह के प्रलोभन देता है। बाद में उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर स्मारकों का दीदार कराया जाता है।
छेड़छाड़ के विरोध में निकाली रैली
सीकरी में मंगलवार की शाम छात्रा से छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बुधवार को जुलूस निकालकर छात्रा से छेड़छाड़ करने वालों को गिरफ्तार करने और दिल्ली के गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। कांदऊवार से रैली के रूप में निकले बजरंगियों के जुलूस में ‘नारी अस्मिता का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ आदि नारे लगाए गए। इस दौरान सभासद गिरीश कांत शर्मा, संजय गोयल, खेमचंद, ओमी, हरिओम मंगल, मनीष जितोलिया, अजीत चौधरी, पवन शर्मा, शिशुपाल, आदि मौजूद थे।
पूर्व में सैलानियों हुई घटनाएं
- रूसी महिला से गैंगरेप की कोशिश, एफआईआर
- स्कूली छात्रा से खींचतान का प्रयास, पुलिस ने सुरक्षा में भेजा
- चंडीगढ़ की महिला आर्किटैक्ट से छेड़छाड़, शिकायत के साथ आरोपी का स्कैच पुलिस को सौंपा
यहां भी हो पिकेट तैनात
- हाथी पोल दरवाजा
- समोसा महल
- कारबन सराय
- हिरन मीनार
- तानसेन की बाराहद्वारी
- टोडरमल की बाराहद्वारी