आगरा। माध्यमिक शिक्षा के जनपदीय खेलकूद समारोह में रफी अहमद किदवई इंटर कालेज कागारौल ने बालिका और चाहरवाटी इंटर कालेज अकोला ने बालक वर्ग में श्रेष्ठता कायम की। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई एथलेटिक्स स्पर्धाओं में दोनों विद्यालयों ने ओवर आल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। खेलकूद समारोह का शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसपी सिटी आरपी सिंह ने विजेताआें को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर डीआईओएस राजेश श्रीवास्तव, डा. धर्मेंद्र शर्मा, डा. अनिल वशिष्ठ, डा. यतेंद्र पाल सिंह, सोमदेव सारस्वत, सुरेंद्र शर्मा, डा. सीपी सिंह, ममता शर्मा, डा. तरुण शर्मा, कालीचरन शर्मा, हरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।
व्यक्तिगत टीम चैंपियनशिप विजेता:
सीनियर बालक: नीरज कुमार
जूनियर बालक: मोनू यादव
सबजूनियर बालक: अर्जुन सिंह
सीनियर बालिका: पूनम और कंचन शर्मा (संयुक्त)
जूनियर बालिका: भानुमति
सबजूनियर बालिका: भावना
ओवर ऐज पर छात्र डिबार
आगरा। जूनियर वर्ग में 200मीटर दौड़ में प्रथम रहे सूर स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र रोहित शुक्ला को ओवर ऐज के चलते डिबार कर दिया गया। आयोजन समिति ने उसकी पात्रता पर संदेह के चलते शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की, जिसमें उसकी कारगुजारी पकड़ी गई।
चहेतों का बांटे ट्रैक शूट
आगरा। आयोजन समिति ने जमकर मनमानी की। उसने व्यवस्था में लगे शिक्षकाें के साथ सौतेला व्यवहार किया। समिति ने अपने चहेताें को ही ट्रैक शूट वितरित कर दिए। इस भेदभाव से शिक्षकाें ने विरोध जताया।
आगरा। माध्यमिक शिक्षा के जनपदीय खेलकूद समारोह में रफी अहमद किदवई इंटर कालेज कागारौल ने बालिका और चाहरवाटी इंटर कालेज अकोला ने बालक वर्ग में श्रेष्ठता कायम की। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई एथलेटिक्स स्पर्धाओं में दोनों विद्यालयों ने ओवर आल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। खेलकूद समारोह का शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसपी सिटी आरपी सिंह ने विजेताआें को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर डीआईओएस राजेश श्रीवास्तव, डा. धर्मेंद्र शर्मा, डा. अनिल वशिष्ठ, डा. यतेंद्र पाल सिंह, सोमदेव सारस्वत, सुरेंद्र शर्मा, डा. सीपी सिंह, ममता शर्मा, डा. तरुण शर्मा, कालीचरन शर्मा, हरदेव सिंह आदि मौजूद रहे।
व्यक्तिगत टीम चैंपियनशिप विजेता:
सीनियर बालक: नीरज कुमार
जूनियर बालक: मोनू यादव
सबजूनियर बालक: अर्जुन सिंह
सीनियर बालिका: पूनम और कंचन शर्मा (संयुक्त)
जूनियर बालिका: भानुमति
सबजूनियर बालिका: भावना
ओवर ऐज पर छात्र डिबार
आगरा। जूनियर वर्ग में 200मीटर दौड़ में प्रथम रहे सूर स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र रोहित शुक्ला को ओवर ऐज के चलते डिबार कर दिया गया। आयोजन समिति ने उसकी पात्रता पर संदेह के चलते शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की, जिसमें उसकी कारगुजारी पकड़ी गई।
चहेतों का बांटे ट्रैक शूट
आगरा। आयोजन समिति ने जमकर मनमानी की। उसने व्यवस्था में लगे शिक्षकाें के साथ सौतेला व्यवहार किया। समिति ने अपने चहेताें को ही ट्रैक शूट वितरित कर दिए। इस भेदभाव से शिक्षकाें ने विरोध जताया।