आगरा। एक्सप्रेस-वे का सुहाना सफर रोडवेज बसों को रास नहीं आ रहा है। यात्रियों की दिलचस्पी रोडवेज बसों में कम होने के कारण रोडवेज को घाटा उठाना पड़ रहा है, लिहाजा ईदगाह डिपो की चार बसों को बंद करना पड़ा है। इधर गुरुवार से टोल टैक्स शुरू हो जाने के कारण किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज ने पहले ही दिन से 10 बसें दौड़ा दी थीं, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक सवारियां नहीं मिलीं। प्रति बस सिर्फ 30 से 35 यात्री ही सफर कर रहे हैं। ये हाल तब है, जबकि रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि घाटे के कारण ईदगाह डिपो से संचालित की जा रही सभी चार बसों को बंद कर दिया गया है। वहीं फोर्ट से संचालित की जा रही चार बसें अभी चल रही हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि टोलटैक्स लगना शुरू होने के बाद रोडवेज के किराए में बढ़ोतरी हो सकती है।
आगरा। एक्सप्रेस-वे का सुहाना सफर रोडवेज बसों को रास नहीं आ रहा है। यात्रियों की दिलचस्पी रोडवेज बसों में कम होने के कारण रोडवेज को घाटा उठाना पड़ रहा है, लिहाजा ईदगाह डिपो की चार बसों को बंद करना पड़ा है। इधर गुरुवार से टोल टैक्स शुरू हो जाने के कारण किराए में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज ने पहले ही दिन से 10 बसें दौड़ा दी थीं, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक सवारियां नहीं मिलीं। प्रति बस सिर्फ 30 से 35 यात्री ही सफर कर रहे हैं। ये हाल तब है, जबकि रोडवेज ने किराए में बढ़ोतरी नहीं की है। सूत्रों का कहना है कि घाटे के कारण ईदगाह डिपो से संचालित की जा रही सभी चार बसों को बंद कर दिया गया है। वहीं फोर्ट से संचालित की जा रही चार बसें अभी चल रही हैं। वहीं आशंका जताई जा रही है कि टोलटैक्स लगना शुरू होने के बाद रोडवेज के किराए में बढ़ोतरी हो सकती है।