आगरा। दर्द से तड़पते बच्चे के आपरेशन के लिए पहले तारीख और फिर पिटाई के मामले में डाक्टर फंस गये हैं। एसएन के लेक्चरर और एक जूनियर डाक्टर सहित पांच अज्ञात लोगों पर बलवे सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी होने से जूनियर डाक्टरों में आक्रोश व्याप्त है।
जयसिंहपुरा, गोविंद नगर, मथुरा निवासी शेर मोहम्मद के एक वर्षीय पुत्र अरमान का एसएन में आपरेशन न करने पर विवाद हुआ था। सोमवार को एक बार फिर आपरेशन की नई तारीख देने पर परिजनों ने हंगामा किया। अरमान की मां द्वारा जूनियर डाक्टर के थप्पड़ जड़ने पर शेर मोहम्मद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। मेडिकल के बाद शेर मोहम्मद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना एमएम गेट पुलिस ने बताया कि लेक्चरर डा. पुनीत और जेआर फर्स्ट डा. वरुण सहित पांच अज्ञात के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमले, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, इसकी जानकारी जूनियर डाक्टरों को होने से आक्रोश व्याप्त है। प्रिंसिपल के साथ ही सर्जरी विभाग के एचओडी से जूनियर डाक्टरों ने इस बार में अपना आक्रोश व्यक्त करने के साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है।
आगरा। दर्द से तड़पते बच्चे के आपरेशन के लिए पहले तारीख और फिर पिटाई के मामले में डाक्टर फंस गये हैं। एसएन के लेक्चरर और एक जूनियर डाक्टर सहित पांच अज्ञात लोगों पर बलवे सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी होने से जूनियर डाक्टरों में आक्रोश व्याप्त है।
जयसिंहपुरा, गोविंद नगर, मथुरा निवासी शेर मोहम्मद के एक वर्षीय पुत्र अरमान का एसएन में आपरेशन न करने पर विवाद हुआ था। सोमवार को एक बार फिर आपरेशन की नई तारीख देने पर परिजनों ने हंगामा किया। अरमान की मां द्वारा जूनियर डाक्टर के थप्पड़ जड़ने पर शेर मोहम्मद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। मेडिकल के बाद शेर मोहम्मद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना एमएम गेट पुलिस ने बताया कि लेक्चरर डा. पुनीत और जेआर फर्स्ट डा. वरुण सहित पांच अज्ञात के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमले, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, इसकी जानकारी जूनियर डाक्टरों को होने से आक्रोश व्याप्त है। प्रिंसिपल के साथ ही सर्जरी विभाग के एचओडी से जूनियर डाक्टरों ने इस बार में अपना आक्रोश व्यक्त करने के साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है।