एत्मादपुर। पुलिस ने बीती रात खंदौली चौराहे पर मुठभेड़ के बाद भैंस चोर गिरोह के तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से एक टाटा 407 एक तमंचा, 3 कारतूस, 2 चाकू व रस्सी भी बारामद की गई है।
बीती रात को गत केदौरान एसआई पीके पवार को सूचना मिली कि भैंस चोर गैंग एक टाटा 407 में आ रहा है। इस पर पुलिस ने बरहन रोड पर फोर्स तैनात कर दिया जैसे ही एक सफेद टाटा 407 को रोकने का प्रयास किया उसमें सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस टीम ने भी फायरिंग चालू कर दी दोनों ओर से फायरिंग केबाद ट्रक का ड्राइवर व अन्य लोग अंधेरे एवं फायरिंग का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने ूरा पुत्र साबू निवासी नगला सुंदर नारखी टूंडला व महबूब पुत्र आलम हरियाणा का गिरफ्त में ले लिया।
तीनों बदमाशों से पुलिस ने मुठभेड में प्रयुक्त तमंचा, 3 कारतूस व 2 चाकू तथा रस्सी का बंडल बरामद किया गया है। भागे साथियों के नाम उन्होंने रफीक, फकीर, सलीम व मनिया (निवासी नारखी) फिरोज (फरिया) व अनवार सौक हरियाणा प्रमुख थे।
एत्मादपुर। पुलिस ने बीती रात खंदौली चौराहे पर मुठभेड़ के बाद भैंस चोर गिरोह के तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से एक टाटा 407 एक तमंचा, 3 कारतूस, 2 चाकू व रस्सी भी बारामद की गई है।
बीती रात को गत केदौरान एसआई पीके पवार को सूचना मिली कि भैंस चोर गैंग एक टाटा 407 में आ रहा है। इस पर पुलिस ने बरहन रोड पर फोर्स तैनात कर दिया जैसे ही एक सफेद टाटा 407 को रोकने का प्रयास किया उसमें सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस टीम ने भी फायरिंग चालू कर दी दोनों ओर से फायरिंग केबाद ट्रक का ड्राइवर व अन्य लोग अंधेरे एवं फायरिंग का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने ूरा पुत्र साबू निवासी नगला सुंदर नारखी टूंडला व महबूब पुत्र आलम हरियाणा का गिरफ्त में ले लिया।
तीनों बदमाशों से पुलिस ने मुठभेड में प्रयुक्त तमंचा, 3 कारतूस व 2 चाकू तथा रस्सी का बंडल बरामद किया गया है। भागे साथियों के नाम उन्होंने रफीक, फकीर, सलीम व मनिया (निवासी नारखी) फिरोज (फरिया) व अनवार सौक हरियाणा प्रमुख थे।