आगरा। शहर के एक सर्राफा कारोबारी के नेपाली नौकर ने सोमवार शाम आत्महत्या कर ली।
हरीपर्वत थाना स्थित नेहरू नगर निवासी सर्राफा कारोबारी के घर में नेपाल निवासी सुनील बहादुर, प्रकाश और रामू नौकरी करते हैं। सुनील छह माह पहले ही इस घर में आया था। यह तीनों कारोबारी के घर की दूसरी मंजिल पर स्थित सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं। सोमवार शाम प्रकाश और रामू घर पर कार्य कर रहे थे, जबकि सुनील सर्वेंट क्वार्टर में ही था। इसी बीच जब प्रकाश किसी कार्य से सर्वेंट क्वार्टर में गया, तो वहां सुनील को पंखे से लटका पाया। शव को लटका देख प्रकाश ने तत्काल घटना की जानकारी मालिक को दी। इसके बाद तो पूरा परिवार मौके पर पहुंच गया। कारोबारी ने पूरा मामला थाना हरीपर्वत इंस्पेक्टर को बताया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।