मथुरा। पूर्व प्रधान की हत्या में नामजद हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमों ने हरियाणा, राजस्थान और यूपी के जनपदों में ताबड़तोड़ दबिशें दीं। हालांकि पुलिस के हाथ हत्यारोपी तो नहीं लगे, पर इतना जरूर है कि पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत मेें लिया है। इन सभी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
बता दें कि पूर्व प्रधान चौधरी सरमन सिंह की शनिवार की सायं हाईवे पर गांव गौंहारी के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज वारदात से थर्रा उठे मथुरा के पुलिस प्रशासन के अफसरों में भी हड़कंप मच गया। हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों को गठन किया गया।
इन पांचों टीमों ने अलग-अलग हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, राजस्थान के भरतपुर, डीग और यूपी के आगरा, अलीगढ़ आदि जनपदों में दबिशें दी। कोई भी हत्यारोपी हत्थे नहीं चढ़ सका। एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने बताया कि पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मकर संक्रांति पर्व नहीं मना, नहीं जले चूल्हे
मथुरा। पूर्व प्रधान की हत्या के बाद गांव गौंहारी में मकर संक्रांति का पर्व नहीं मनाया गया, वहीं गांव में चूल्हे भी नहीं जले। हर कोई गांव में पूर्व प्रधान की हत्या के बाद सहमा सा दिखा।
मथुरा। पूर्व प्रधान की हत्या में नामजद हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमों ने हरियाणा, राजस्थान और यूपी के जनपदों में ताबड़तोड़ दबिशें दीं। हालांकि पुलिस के हाथ हत्यारोपी तो नहीं लगे, पर इतना जरूर है कि पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत मेें लिया है। इन सभी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
बता दें कि पूर्व प्रधान चौधरी सरमन सिंह की शनिवार की सायं हाईवे पर गांव गौंहारी के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज वारदात से थर्रा उठे मथुरा के पुलिस प्रशासन के अफसरों में भी हड़कंप मच गया। हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों को गठन किया गया।
इन पांचों टीमों ने अलग-अलग हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद, राजस्थान के भरतपुर, डीग और यूपी के आगरा, अलीगढ़ आदि जनपदों में दबिशें दी। कोई भी हत्यारोपी हत्थे नहीं चढ़ सका। एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने बताया कि पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मकर संक्रांति पर्व नहीं मना, नहीं जले चूल्हे
मथुरा। पूर्व प्रधान की हत्या के बाद गांव गौंहारी में मकर संक्रांति का पर्व नहीं मनाया गया, वहीं गांव में चूल्हे भी नहीं जले। हर कोई गांव में पूर्व प्रधान की हत्या के बाद सहमा सा दिखा।