टैंटीगांव (मथुरा)। सुरीर थाना क्षेत्र के गांव इरौली जुन्नारदार से परिवार सहित मोदीनगर गाजियाबाद रह रहे युवक की पुत्री का शव दो हफ्ते बाद मेरठ में मिला। यशपाल शर्मा निवासी इरौली जुन्नारदार 10 वर्ष से मोदीनगर गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहता है। वह एक मंदिर पर रह कर पूजा अर्चना करता है।
उसकी पुत्री नीलम (15 वर्ष) रुक्मिणी कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर में हाईस्कूल में पढ़ती थी। 16 दिसंबर को नीलम घर से पढ़ने के लिए गई थी। जहां से उसे अगवा कर लिया गया। देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश किया, मगर कोई पता न चलने पर पुत्री गायब होने की रिपोर्ट मोदीनगर थाने में दर्ज कराई।
13 जनवरी को नीलम का शव मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र में मिला। उसकी गला दबा कर हत्या की गई। चेहरे पर चोट के निशान थे। नीलम के शव को शनिवार की देर शाम मोदीनगर पुलिस के साथ गांव इरौली जुन्नारदार लाया गया। जहां उसका दाह संस्कार देर रात किया गया।
टैंटीगांव (मथुरा)। सुरीर थाना क्षेत्र के गांव इरौली जुन्नारदार से परिवार सहित मोदीनगर गाजियाबाद रह रहे युवक की पुत्री का शव दो हफ्ते बाद मेरठ में मिला। यशपाल शर्मा निवासी इरौली जुन्नारदार 10 वर्ष से मोदीनगर गाजियाबाद में अपने परिवार के साथ रहता है। वह एक मंदिर पर रह कर पूजा अर्चना करता है।
उसकी पुत्री नीलम (15 वर्ष) रुक्मिणी कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर में हाईस्कूल में पढ़ती थी। 16 दिसंबर को नीलम घर से पढ़ने के लिए गई थी। जहां से उसे अगवा कर लिया गया। देर शाम घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश किया, मगर कोई पता न चलने पर पुत्री गायब होने की रिपोर्ट मोदीनगर थाने में दर्ज कराई।
13 जनवरी को नीलम का शव मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र में मिला। उसकी गला दबा कर हत्या की गई। चेहरे पर चोट के निशान थे। नीलम के शव को शनिवार की देर शाम मोदीनगर पुलिस के साथ गांव इरौली जुन्नारदार लाया गया। जहां उसका दाह संस्कार देर रात किया गया।