मथुरा। प्राधिकरण द्वारा आठ कालोनियों को निगम को हैंडओवर करने की प्रक्रिया अभी लटक गई है। निगम ने प्राधिकरण को इन कालोनियों की चेक लिस्ट थमा दी है, जिनमें कई कमियां बताई गई हैं। प्राधिकरण अब इन कमियों को पूरा करने में जुटा है।
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी आठ कालोनियों को निगम को हैंडओवर करने के लिए पत्र लिखा था। इन कालोनियों में वृंदावन की चेतन्य विहार कालोनी, कैलाश नगर, सुदामापुरी, कदंब बिहार, कृष्ण विहार, राधापुरम, राधापुरम एक्सटेंशन हैं। निगम ने कालोनियों को लेने से पहले इन कालोनियों में सर्वे कराकर कमियों की चेक लिस्ट प्राधिकरण को सौंप दी है। अब यह कमियां प्राधिकरण को पूरी करनी है।
नगर आयुक्त उज्जवल कुमार ने बताया कि निगम ने कालोनियों का सर्वे करा कर कमियों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण को कहा है। इन कमियों को पूरा करने के बाद ही निगम द्वारा इन कालोनियों को लिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण के अफसरों को बता दिया गया है।
मथुरा। प्राधिकरण द्वारा आठ कालोनियों को निगम को हैंडओवर करने की प्रक्रिया अभी लटक गई है। निगम ने प्राधिकरण को इन कालोनियों की चेक लिस्ट थमा दी है, जिनमें कई कमियां बताई गई हैं। प्राधिकरण अब इन कमियों को पूरा करने में जुटा है।
मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी आठ कालोनियों को निगम को हैंडओवर करने के लिए पत्र लिखा था। इन कालोनियों में वृंदावन की चेतन्य विहार कालोनी, कैलाश नगर, सुदामापुरी, कदंब बिहार, कृष्ण विहार, राधापुरम, राधापुरम एक्सटेंशन हैं। निगम ने कालोनियों को लेने से पहले इन कालोनियों में सर्वे कराकर कमियों की चेक लिस्ट प्राधिकरण को सौंप दी है। अब यह कमियां प्राधिकरण को पूरी करनी है।
नगर आयुक्त उज्जवल कुमार ने बताया कि निगम ने कालोनियों का सर्वे करा कर कमियों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण को कहा है। इन कमियों को पूरा करने के बाद ही निगम द्वारा इन कालोनियों को लिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण के अफसरों को बता दिया गया है।