लखनऊ। जिला न्यायालय परिसर के आसपास ट्रैफिक जाम, पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या को लेकर बुधवार को जिला जज ने नगर निगम व यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद शहीद स्मारक की तरफ से बलरामपुर अस्पताल को जाने वाला मार्ग वन-वे कर दिया गया। इसके साथ ही वाहन पार्किंग की समस्या को देखते हुए शहीद स्मारक के सामने पार्किंग के लिए स्थल बनाया जाएगा। इसके लिए इस मार्ग पर स्थित कूड़ा घर को छोटा किया जाएगा और नालियों को ढककर उन पर जाली लगाई जाएंगी ताकि उन पर गाड़ियां खड़ी की जा सकें।
बैठक के बाद जिला जज ने वकीलों व बार काउंसिल के पदाधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वकीलों ने उनको अतिक्रमण व पार्किँग की समस्या के बारे में बताया। पार्किग की व्यवस्था न होने के कारण यहां पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। इसके कारण आपात स्थिति में एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां तक यहां से गुजर नहीं सकतीं। जाम के कारण इस मार्ग पर आए दिन बलरामपुर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज जाने वाले वाहन व एम्बुलेंस फंसती हैं। इसको देखते हुए शहीद स्मारक से बलरामपुर अस्पताल जाने वाले मार्ग को वन-वे करने का निर्णय लिया गया।
अपर नगर आयुक्त विशाल भारद्वाज ने बताया कि पार्किंग की समस्या को दूर किया जाएगा। उसके लिए कूड़ा घर ठीक किया जाएगा और नालियों पर जाली लगाई जाएगी। इससे पार्किंग की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। मार्ग पर ज्यादातर अतिक्रमण अस्थाई हैं और उनमें भी कचहरी से ही जुड़े लोगों के ज्यादा हैं। इंस्पेक्टर ट्रैफिक देवी दयाल ने बताया कि जाम को देखते हुए शहीद स्मारक से बलरामपुर अस्पताल जाने वाले मार्ग को वन-वे कर दिया गया है। इसके लिए वैरिकेडिंग भी कर दी गई है। अब शहीद स्मारक से बलरामपुर अस्पताल की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। वाहन सिर्फ बलरामपुर अस्पताल से शहीद स्मारक की ओर आ सकेंगे।
कैसरबाग गेट से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन
लखनऊ(ब्यूरो)। कैसरबाग हैरिटेज जोन में कैसरबाग चौक से परिवर्तन चौक तक के प्रस्तावित क्षेत्र में सौदर्यीकरण कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश मंडलायुक्त संजीव सरन ने दिया है। उन्होंने भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को नीलगेट, कैसरबाग का पूर्वी एवं पश्चिमी गेट सआदत अली खां का मकबरा एवं मुशीरजादी का मकबरा आदि को व्यवस्थित कराने का कार्य शीघ्र शुरू करवाने और जिलाधिकारी को कैसरबाग गेट के नीचे से निकलने वाले हैवी ट्रैफिक पर रोक लगवाते हुए अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यदायी संस्था शीघ्र अपने नोडल अधिकारी की नियुक्ति करे। मंडलायुक्त बुधवार को कार्यालय कक्ष में कैसरबाग हैरिटेज जोन के संबंध में आयोजित बैठक में हिस्सेदारी कर रहे थे। उन्होंने पूरे हैरिटेज जोन क्षेत्र में जल निकासी, जलभराव, सीवर व्यवस्था, पेडों की छंटाई, टूटी रैलिंग दुरुस्त कराने, स्ट्रीट लाइट, सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर इंटर लाॅकिंग कराने व पूरे जोन को नो होर्डिंग जोन में तब्दील कराने का निर्देश भी बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने भी बारादरी के आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर निर्देश दिए थे कि पूरे क्षेत्र का सुव्यवस्थित विकास कराया जाए ताकि देश भर के पर्यटक इस क्षेत्र की ओर आकर्षित हो सकें। बैठक में जिलाधिकारी अनुराग यादव, निदेशक संस्कृति सुरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविंद्र गौड, एलडीए सचिव एपी तिवारी, अपर आयुक्त प्रशासन ओपी पाठक व नगर आयुक्त आरके सिंह, भारतीय पुरातत्व विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
लखनऊ। जिला न्यायालय परिसर के आसपास ट्रैफिक जाम, पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या को लेकर बुधवार को जिला जज ने नगर निगम व यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद शहीद स्मारक की तरफ से बलरामपुर अस्पताल को जाने वाला मार्ग वन-वे कर दिया गया। इसके साथ ही वाहन पार्किंग की समस्या को देखते हुए शहीद स्मारक के सामने पार्किंग के लिए स्थल बनाया जाएगा। इसके लिए इस मार्ग पर स्थित कूड़ा घर को छोटा किया जाएगा और नालियों को ढककर उन पर जाली लगाई जाएंगी ताकि उन पर गाड़ियां खड़ी की जा सकें।
बैठक के बाद जिला जज ने वकीलों व बार काउंसिल के पदाधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वकीलों ने उनको अतिक्रमण व पार्किँग की समस्या के बारे में बताया। पार्किग की व्यवस्था न होने के कारण यहां पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है। इसके कारण आपात स्थिति में एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां तक यहां से गुजर नहीं सकतीं। जाम के कारण इस मार्ग पर आए दिन बलरामपुर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज जाने वाले वाहन व एम्बुलेंस फंसती हैं। इसको देखते हुए शहीद स्मारक से बलरामपुर अस्पताल जाने वाले मार्ग को वन-वे करने का निर्णय लिया गया।
अपर नगर आयुक्त विशाल भारद्वाज ने बताया कि पार्किंग की समस्या को दूर किया जाएगा। उसके लिए कूड़ा घर ठीक किया जाएगा और नालियों पर जाली लगाई जाएगी। इससे पार्किंग की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। मार्ग पर ज्यादातर अतिक्रमण अस्थाई हैं और उनमें भी कचहरी से ही जुड़े लोगों के ज्यादा हैं। इंस्पेक्टर ट्रैफिक देवी दयाल ने बताया कि जाम को देखते हुए शहीद स्मारक से बलरामपुर अस्पताल जाने वाले मार्ग को वन-वे कर दिया गया है। इसके लिए वैरिकेडिंग भी कर दी गई है। अब शहीद स्मारक से बलरामपुर अस्पताल की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। वाहन सिर्फ बलरामपुर अस्पताल से शहीद स्मारक की ओर आ सकेंगे।
कैसरबाग गेट से नहीं गुजरेंगे भारी वाहन
लखनऊ(ब्यूरो)। कैसरबाग हैरिटेज जोन में कैसरबाग चौक से परिवर्तन चौक तक के प्रस्तावित क्षेत्र में सौदर्यीकरण कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश मंडलायुक्त संजीव सरन ने दिया है। उन्होंने भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को नीलगेट, कैसरबाग का पूर्वी एवं पश्चिमी गेट सआदत अली खां का मकबरा एवं मुशीरजादी का मकबरा आदि को व्यवस्थित कराने का कार्य शीघ्र शुरू करवाने और जिलाधिकारी को कैसरबाग गेट के नीचे से निकलने वाले हैवी ट्रैफिक पर रोक लगवाते हुए अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्यदायी संस्था शीघ्र अपने नोडल अधिकारी की नियुक्ति करे। मंडलायुक्त बुधवार को कार्यालय कक्ष में कैसरबाग हैरिटेज जोन के संबंध में आयोजित बैठक में हिस्सेदारी कर रहे थे। उन्होंने पूरे हैरिटेज जोन क्षेत्र में जल निकासी, जलभराव, सीवर व्यवस्था, पेडों की छंटाई, टूटी रैलिंग दुरुस्त कराने, स्ट्रीट लाइट, सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर इंटर लाॅकिंग कराने व पूरे जोन को नो होर्डिंग जोन में तब्दील कराने का निर्देश भी बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि बीते दिनों मुख्यमंत्री ने भी बारादरी के आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर निर्देश दिए थे कि पूरे क्षेत्र का सुव्यवस्थित विकास कराया जाए ताकि देश भर के पर्यटक इस क्षेत्र की ओर आकर्षित हो सकें। बैठक में जिलाधिकारी अनुराग यादव, निदेशक संस्कृति सुरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविंद्र गौड, एलडीए सचिव एपी तिवारी, अपर आयुक्त प्रशासन ओपी पाठक व नगर आयुक्त आरके सिंह, भारतीय पुरातत्व विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।