लखनऊ। जल्द ही लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली व मुंबई की हवाई यात्रा के लिए स्पाइस जेट का विकल्प भी मिलेगा। इस नई सुविधा से यात्रियों को सहूलियत मिलने के साथ ही प्रतिस्पर्धा बढ़ने से किराए में भी कमी आएगी।
एयरपोर्ट निदेशक सुरेश चंद होता ने बताया कि स्पाइस जेट ने सर्वे कर लिया है। संभावना है कि मार्च से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा। पहले चरण में एयरलाइंस की मंशा दिल्ली और उसके बाद मुंबई सेक्टर के लिए विमानों के संचालन की है। अधिकारियों की मानें तो भविष्य में अहमदाबाद, हैदराबाद, पटना व बंगलूरू की लिए भी उड़ानें शुरू हो सकेंगी।
बढ़ेंगी सहूलियतें ः विकल्प बढ़ने से प्रतिस्पर्धा में किराया सस्ता होने की उम्मीद है। अभी स्लॉट के आधार पर बुक होने वाली सीटें भरते ही किराए में बढ़ोतरी हो जाती है। लेकिन जब विमान ज्यादा होंगे तो यात्री जिसमें किराया सस्ता मिलेगा उसमें यात्रा करेगा। वहीं प्रतिस्पर्धा में बेहतर सेवा देने का दबाव भी बढ़ेगा।
भोपाल-लखनऊ उड़ान रही निरस्त ः चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होने वाली जेट की फ्लाइट का संचालन निरस्त रहा। विमान भोपाल से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली जाता है लेकिन सोमवार को यह विमान भोपाल से लखनऊ नहीं आया।