पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
लखनऊ। अलीगंज में शनिवार को पतंग लूटने के चक्कर में एक मासूम ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अलीगंज के अहिबरनपुर मोहल्ला निवासी पेशे से मजदूर हरिओम पत्नी उर्मिला, बेटे रवि, बेटी मानसी व अंजलि के साथ रेलवे ट्रैक के पास रहते हैं। हरिओम का एक बेटा राहुल उर्फ छोटू (9) अहिबरनपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौथी का छात्र था। 26 जनवरी को दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद राहुल घर के सामने दोस्तों के साथ पतंगबाजी में मशगूल हो गया। तभी एक पतंग कटी और सारे बच्चे उसके पीछे भागे। राहुल भी उसकी ओर भागा। वह भागते-भागते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। जबकि, अन्य बच्चे दूसरी पतंग की ओर दौड़ने लगे। रेलवे ट्रैक पर राहुल का ध्यान पतंग पर इस कदर अटका था कि उसे पता ही नहीं चला कि कब ट्रेन आ गई। राहुल के ट्रेन की चपेट में आने पर शोर सुनकर माता-पिता रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। थोड़ी देर में वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर पर मातम
मासूम राहुल की मौत ने पूरे घर को झकझोर कर रख दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बदहवाश मां कभी अपने शव से लिपट जाती तो कभी सड़क पर अपना सिर पीटने लगती। पड़ोसियों ने समझाकर उन्हें शांत कराया अैर ढांढस बंधाया। रविवार को राहुल के स्कूल के टीचर व कई छात्र भी उसके घर पहुंचे और माता-पिता व भाई-बहनों को ढांढस बंधाया।
लखनऊ। अलीगंज में शनिवार को पतंग लूटने के चक्कर में एक मासूम ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अलीगंज के अहिबरनपुर मोहल्ला निवासी पेशे से मजदूर हरिओम पत्नी उर्मिला, बेटे रवि, बेटी मानसी व अंजलि के साथ रेलवे ट्रैक के पास रहते हैं। हरिओम का एक बेटा राहुल उर्फ छोटू (9) अहिबरनपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चौथी का छात्र था। 26 जनवरी को दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद राहुल घर के सामने दोस्तों के साथ पतंगबाजी में मशगूल हो गया। तभी एक पतंग कटी और सारे बच्चे उसके पीछे भागे। राहुल भी उसकी ओर भागा। वह भागते-भागते रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। जबकि, अन्य बच्चे दूसरी पतंग की ओर दौड़ने लगे। रेलवे ट्रैक पर राहुल का ध्यान पतंग पर इस कदर अटका था कि उसे पता ही नहीं चला कि कब ट्रेन आ गई। राहुल के ट्रेन की चपेट में आने पर शोर सुनकर माता-पिता रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। थोड़ी देर में वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर पर मातम
मासूम राहुल की मौत ने पूरे घर को झकझोर कर रख दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बदहवाश मां कभी अपने शव से लिपट जाती तो कभी सड़क पर अपना सिर पीटने लगती। पड़ोसियों ने समझाकर उन्हें शांत कराया अैर ढांढस बंधाया। रविवार को राहुल के स्कूल के टीचर व कई छात्र भी उसके घर पहुंचे और माता-पिता व भाई-बहनों को ढांढस बंधाया।