पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
लखनऊ। सचिवालय में तैनात एक आरक्षी ने बृहस्पतिवार को नाका क्षेत्र में स्कूल से निकल रहीं छात्राओं पर फब्तियां कसीं। ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने विरोध किया तो वह उससे भिड़ गया और हाथापाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस छेड़छाड़ के आरोपी को कोतवाली ले आई मगर बाद में दोनों पक्षों में समझौता कराकर आरोपी को छोड़ दिया। बताया जाता है कि आरोपी आरक्षी के खिलाफ गृह विभाग में जांच बैठा दी गई है। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर ढाई बजे नाका के राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल के सामने खड़ा एक पुलिसकर्मी स्कूल से निकलती छात्राओं पर फब्तियां कस रहा था। तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात नाका कोतवाली के सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो उसने खुद को सचिवालय में गृह विभाग के कंट्रोल रूम में तैनात आरक्षी बताकर रौब झाड़ा। इसके अलावा उसने सिपाही को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। कहासुनी बढ़ने पर वह सिपाही से भिड़ गया और मारपीट शुरू कर दी। दोनों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची नाका पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। करीब तीन घंटे तक मामला दर्ज करने को लेकर टालमटोल चलता रहा। बाद में आरक्षी ने सिपाही से माफी मांग ली और पुलिस ने दोनों में समझौता करा दिया। घटना की जानकारी पर गृह विभाग ने आरोपी आरक्षी के खिलाफ जांच बैठा दी है। गृह सचिव कमल सक्सेना का कहना है कि उन्हें छेड़छाड़ की शिकायत नहीं मिली है। सिपाही से झगड़ा होने के बारे में जानकारी दी गई थी। मामले की जांच कराई जा रही है।
लखनऊ। सचिवालय में तैनात एक आरक्षी ने बृहस्पतिवार को नाका क्षेत्र में स्कूल से निकल रहीं छात्राओं पर फब्तियां कसीं। ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने विरोध किया तो वह उससे भिड़ गया और हाथापाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस छेड़छाड़ के आरोपी को कोतवाली ले आई मगर बाद में दोनों पक्षों में समझौता कराकर आरोपी को छोड़ दिया। बताया जाता है कि आरोपी आरक्षी के खिलाफ गृह विभाग में जांच बैठा दी गई है। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर ढाई बजे नाका के राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल के सामने खड़ा एक पुलिसकर्मी स्कूल से निकलती छात्राओं पर फब्तियां कस रहा था। तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात नाका कोतवाली के सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो उसने खुद को सचिवालय में गृह विभाग के कंट्रोल रूम में तैनात आरक्षी बताकर रौब झाड़ा। इसके अलावा उसने सिपाही को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। कहासुनी बढ़ने पर वह सिपाही से भिड़ गया और मारपीट शुरू कर दी। दोनों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची नाका पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। करीब तीन घंटे तक मामला दर्ज करने को लेकर टालमटोल चलता रहा। बाद में आरक्षी ने सिपाही से माफी मांग ली और पुलिस ने दोनों में समझौता करा दिया। घटना की जानकारी पर गृह विभाग ने आरोपी आरक्षी के खिलाफ जांच बैठा दी है। गृह सचिव कमल सक्सेना का कहना है कि उन्हें छेड़छाड़ की शिकायत नहीं मिली है। सिपाही से झगड़ा होने के बारे में जानकारी दी गई थी। मामले की जांच कराई जा रही है।