Hindi News
›
Utility
›
Inverter Battery Care Tips: Maintenance Tips For Inverter Battery In Summer Season
{"_id":"647c51e4c09892782e0273ff","slug":"inverter-battery-care-tips-maintenance-tips-for-inverter-battery-in-summer-season-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Inverter Care Tips: गर्मियों में करते हैं इन्वर्टर का उपयोग, तो जान लें ये बातें, वरना खराब हो सकती है बैटरी","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Inverter Care Tips: गर्मियों में करते हैं इन्वर्टर का उपयोग, तो जान लें ये बातें, वरना खराब हो सकती है बैटरी
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sun, 04 Jun 2023 02:45 PM IST
Inverter Battery Care Tips: गर्मियों के सीजन में इन्वर्टर का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में आपका इन्वर्टर जल्द खराब हो सकता है।
Inverter Battery Care Tips In Summer: गर्मियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए हम में से अधिकतर लोग एसी, कूलर, फ्रिज का उपयोग करते हैं। इस कारण गर्मियों के सीजन में बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है। इसी वजह से गर्मियों में बिजली की काफी ज्यादा कटौती होती है। बिजली की कटौती की समस्या से आजादी पाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर इन्वर्टर का उपयोग करते हैं। अगर आप भी इन्वर्टर का उपयोग करते हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। गर्मियों के सीजन में इन्वर्टर का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में आपका इन्वर्टर जल्द खराब हो सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका विशेष ध्यान गर्मियों के सीजन में इन्वर्टर की बैटरी का इस्तेमाल करते समय रखना चाहिए।
आपको भूलकर भी अपनी इन्वर्टर की बैटरी को धूप में नहीं रखना चाहिए। तेज धूप में इन्वर्टर की बैटरी को रखने से वह जल्दी खराब हो सकती है। ऐसे में आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए।
अगर आप नई बैटरी को खरीदने जा रहे हैं। ऐसे में आपको ट्यूबलर बैटरी को खरीदना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि सामान्य बैटरी के मुकाबले ट्यूबलर बैटरी ज्यादा लंबे समय तक चलती है।
ट्यूबलर बैटरी को खरीदने पर आपको कई फायदे मिलते हैं। यह बैटरी नॉर्मल बैटरी के मुकाबले काफी जल्दी चार्ज हो जाती है। इसके अलावा यह बैटरी उन इलाकों के लिए काफी फायदेमंद है, जहां अधिक समय के लिए बिजली जाती है।
इसके अलावा नई इन्वर्टर बैटरी खरीदते समय उसकी वारंटी को जरूर चेक करें। ट्यूबलर बैटरी की वारंटी तीन सालों के लिए होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।