Updated Mon, 15 Jan 2018 02:46 PM IST
उत्तर प्रदेश पर्यटन के इस गीत को लोकगायिका संजोली पाण्डेय ने अपनी आवाज़ दी है । इस गीत में उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, यहाँ के वीर सपूतों, उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन और तीर्थस्थलों, हमारे ग्रंथों, हमारी संस्कृति और सभ्यता, हमारे साहित्य, उत्तर प्रदेश की स्थापत्य कला और अमिट धरोहरों के गौरव को बताने का प्रयास किया गया है ।
इस गीत को नीरज पाण्डेय ने लिखा है और संगीत निर्देशक सचिन-अमित की जोड़ी ने इसे संगीतबद्ध किया है। आप सभी इस गीत को सुनिये और अपने प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को दुनिया तक पहुंचाइये ।