{"_id":"61e6974e7d974d571b1f18b6","slug":"this-is-how-you-record-twitter-spaces-all-you-need-to-know","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब रिकॉर्ड कर सकते हैं ट्विटर स्पेसेस, यह है रिकॉर्डिंग का तरीका","category":{"title":"Tip of the Day","title_hn":"टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
अब रिकॉर्ड कर सकते हैं ट्विटर स्पेसेस, यह है रिकॉर्डिंग का तरीका
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 18 Jan 2022 04:02 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
यदि आप किसी ट्विटर स्पेस को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो टाइमलाइन में किसी भी स्पेसेस कार्ड पर ‘प्ले रिकॉर्डिंग’ बटन को क्लिक कर रिकॉर्डेड स्पेसेस को प्लेबैक कर सकते हैं।
ट्विटर ने आईओएस और एंड्रॉइड में सभी यूजर्स के लिए स्पेसेस रिकॉर्डिंग की शुरुआत कर दी है। ट्विटर ने स्पेसेस रिकॉर्डिंग की पेशकश की है, ताकि स्पेस खत्म होने के बाद भी आप उसे सुन सकें। इसका फायदा क्रिएटर्स और होस्ट्स को अपनी रीच बढ़ाने में भी मिलेगा। स्पेस रिकॉर्ड करने के तरीके के बारे में ट्विटर ने खुद जानकारी दी है।
यदि आप किसी ट्विटर स्पेस को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो टाइमलाइन में किसी भी स्पेसेस कार्ड पर ‘प्ले रिकॉर्डिंग’ बटन को क्लिक कर रिकॉर्डेड स्पेसेस को प्लेबैक कर सकते हैं, जो कि स्पेस के खत्म होने के बाद 30 दिनों तक पब्लिक प्लेबैक के लिए उपलब्ध होंगे। इसका सीधा मतलब यह है कि स्पेस खत्म होने के बाद भी लोग आपके स्पेस को सुन सकेंगे।
स्पेस कैसे रिकॉर्ड करें
1. स्पेस बनाते समय ‘रिकॉर्ड स्पेस’ पर टॉगल करें। रिकॉर्डिंग के समय ऊपर की ओर एक लोगो दिखेगा, जो इसका संकेत होगा कि स्पेस रिकॉर्ड किया जा रहा है।
2. स्पेसेस रिकॉर्डिंग में स्पीकर के अधिकार वाले ही रिकॉर्ड होंगे।
3. रिकॉर्डेड स्पेस खत्म होने के बाद होस्ट को एक ट्वीट के जरिए स्पेस रिकॉर्डिंग शेयर करने का एक लिंक दिखेगा।
4. शेयर करने से पहले होस्ट के पास सेलेक्ट करने का ऑप्शन होगा, जहां वह ‘एडिट स्टार्ट टाइम’ से शुरू होगा।
5. स्पेसेस रिकॉर्डिंग को प्लेबैक करने के लिए अपनी टाइमलाइन में किसी भी स्पेसेस कार्ड पर ‘प्ले रिकॉर्डिंग’ बटन को क्लिक करें।
6. होस्ट अपने डाटा डाउनलोड के ‘डाटा’ फोल्डर में स्पेस को डाउनलोड कर सकेंगे।
7. वे रिकॉर्डेड स्पेसेस से किसी भी समय ‘डिलीट रिकॉर्डिंग’ भी कर सकते हैं।
ट्विटर ने कुछ महीने पहले ही उन लोगों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है जिनके पास ट्विटर अकाउंट नहीं है लेकिन वे ट्विटर स्पेस (Twitter Spaces) के ऑडियो सुनना चाहते हैं। ट्विटर के इस नए अपडेट के बाद कोई भी डायरेक्ट लिंक के जरिए स्पेस ऑडियो को सुन सकेगा, हालांकि स्पेस ऑडियो को कोई तभी सुन पाएगा जब स्पेस आयोजित करने वाला यूजर उसका लिंक लोगों के साथ शेयर करेगा। नए अपडेट के साथ बिना अकाउंट ट्विटर स्पेस ऑडियो सुनने की सुविधा तो मिल गई है लेकिन आप स्पेस ऑडियो में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।