{"_id":"60309c068ebc3ee92f19f563","slug":"how-to-download-youtube-videos-on-smartphone-and-laptop-all-way-you-have-to-know","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूट्यूब के वीडियो स्मार्टफोन और लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें","category":{"title":"Tip of the Day","title_hn":"टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
यूट्यूब के वीडियो स्मार्टफोन और लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 20 Feb 2021 10:55 AM IST
सोशल मीडिया पर आजकल वीडियोज की बाढ़-सी आई है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तो क्रिएटिव वीडियोज की भरमार है और यही हालत यूट्यूब की भी है। YouTube पर आपको सबसे ज्यादा वीडियोज मिलेंगे। कई बार ऐसा होता है कि हमें यूट्यूब का कोई वीडियो पसंद आ जाता है जिसे हम डाउनलोड करके किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं या फिर फोन में रख लेना चाहते हैं। आइए आज हम यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के तरीके बताते हैं।
YouTube एप में कैसे सेव करें वीडियो
वैसे तो यूट्यूब एप में ही वीडियो को डाउनलोड करके ऑफलाइन देखने की सुविधा देता है लेकिन कई वीडियोज के साथ ये सुविधा नहीं मिलती है। यदि आप इस तरीके से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले यूट्यूब एप को ओपन करें और उस वीडियो पर जाएं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। वीडियो के साथ लाइक और शेयर बटन के साथ डाउनलोड का भी बटन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरीके से डाउनलोड किए गए वीडियोज को आप लाइब्रेरी में देख सकते हैं।
स्मार्टफोन में कैसे डाउनलोड करें यूट्यूब वीडियो
यदि आप फोन में हमेशा के लिए किसी वीडियो को डाउनलोड कर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप Snaptube की मदद लेनी होगी। तो सबसे पहले इस एप को एप स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद यू्ट्यूब के उस वीडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। अब इस एप में लिंक को पेस्ट करें और फिर डाउनलोड करें
लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें YouTube के वीडियोज
यदि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां भी आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद लेनी होगी। लैपटॉप में यूट्यूब वीडियो आप SaveFrom.net जैसी कई थर्ड पार्टी वेबसाइट से कर सकते हैं। पहले आपको वीडियो के लिंक को कॉपी करना होगा और फिर से इन वेबसाइट के सर्च बार में जाकर पेस्ट करना होगा। इन वेबसाइट्स पर आपको वीडियो की क्वॉलिटी के भी कई विकल्प मिलते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।