Hindi News
›
Technology
›
Tip of the Day
›
Beware while downloading PDF files on your smartphone it could be malware know these safety tips
{"_id":"648301fefd20329dec0ca0a8","slug":"beware-while-downloading-pdf-files-on-your-smartphone-it-could-be-malware-know-these-safety-tips-2023-06-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Safety Tips: PDF फाइल डाउनलोड करते हैं तो जान लें यह सिक्योरिटी टिप्स, एक झटके में खाली हो सकता है अकाउंट","category":{"title":"Tip of the Day","title_hn":"टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Safety Tips: PDF फाइल डाउनलोड करते हैं तो जान लें यह सिक्योरिटी टिप्स, एक झटके में खाली हो सकता है अकाउंट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 09 Jun 2023 04:30 PM IST
पीडीएफ फाइल हमारे डिजिटल जीवन में जरूरी हो गई हैं। इनका उपयोग विभिन्न प्रकार की सूचनाओं जैसे आधार कार्ड और डिजिटल स्लिप शेयर करने और स्टोर करने के लिए किया जाता है। साइबर खतरों से जुड़े संभावित जोखिमों के कारण PDF फाइल डाउनलोड करते समय सतर्क रहना महत्वपूर्ण है। ऑनलाइन उपलब्ध सबसे बड़े जोखिमों में पीडीएफ भी शामिल है। अनजान और बिना किसी ऑथेंटिक सोर्स के पीडीएफ डाउनलोड करना आपके फोन को मैलवेयर से इंजेक्ट कर सकता है। इसलिए PDF फाइल डाउनलोड करते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
वायरस के लिए स्कैन करें
पीडीएफ फाइल में वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं जो आपके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आपके द्वारा डाउनलोड की गई किसी भी PDF फाइल को खोलने से पहले उसे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की मदद से स्कैन करना बेहद जरूरी है। इसकी मदद से वायरस या मैलवेयर से डिवाइस को बचाया जा सकता है।
ऑथेंटिक सोर्स
जब आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करते हैं, तो उनका ऑथेंटिक सोर्स से रिसीव होना काफी महत्वपूर्ण होता है। यानी जिन सोर्स पर आप भरोसा करते हैं वहां वायरस और मैलवेयर इंजेक्ट होने की संभावना कम होती है।
वहीं अनाधिकृत सोर्स और इंटरनेट से पीडीएफ डाउनलोड करते समय आपको काफी सतर्क रहना चाहिए। इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइटें हैं, लेकिन उनमें से सभी सुरक्षित नहीं हैं। पीडीएफ डाउनलोड करते समय जोखिम को कम करने के लिए प्रतिष्ठित वेबसाइटों, आधिकारिक सोर्स या प्रसिद्ध प्लेटफार्म से ही फाइल डाउनलोड करें।
क्लिक करते समय रहें सावधान
इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय और पीडीएफ फाइल की लिंक को क्लिक करते समय क्लिक का बेहद ध्यान रखें। कई बार PDF फाइल डाउनलोड कराने के नाम पर फर्जी लिंक पर क्लिक करवाया जाता है, ताकि आपके डिवाइस का एक्सेस लिया जा सके। सुरक्षित रहने के लिए किसी PDF में लिंक पर केवल तभी क्लिक करें जब आप पूरी तरह सुनिश्चित हों कि वे विश्वसनीय हैं।
लिंक्स और पॉप-अप्स के साथ सावधानी बरतें
संदिग्ध लिंक या बार-बार पॉप-अप विज्ञापनों वाली वेबसाइटों से PDF डाउनलोड करते समय सावधान रहें। ये संभावित रूप से मैलिसियस कंटेंट के संकेतक हो सकते हैं। साइबर अपराधी अक्सर इंफेक्टेड पीडीएफ फाइलों को डाउनलोड करने या मैलिशियस लिंक पर क्लिक करने के लिए यूजर्स को लुभाने के लिए भ्रमित करते हैं। छेड़छाड़ किए गए PDF को डाउनलोड करने के जोखिम को कम करने के लिए अपरिचित लिंक पर क्लिक करने और पॉप-अप विज्ञापनों को तुरंत बंद करने से बचें।
फिशिंग से सावधान रहें
व्यक्तिगत जानकारी मांगने वाली पीडीएफ फाइलों से सावधान रहें। ये फिशिंग प्रयास हो सकते हैं, जहां हैकर संवेदनशील डाटा को प्राप्त करने के लिए आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं। हमेशा सतर्क रहें और ऐसे रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें। कोई भी संवेदनशील जानकारी देने से पहले वेबसाइट के URL को अच्छे से चेक करें। फिशिंग अटैक होने पर आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहना महत्वपूर्ण है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।