Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Indian Wrestler Vinesh Phogat, Sangeeta Phogat Fake Smiling AI Images Wrestlers Protest Jantar Mantar Delhi
{"_id":"64742bfe066f7081ae02c00a","slug":"wrestlers-protest-in-delhi-ai-tool-used-for-makring-fake-smile-photos-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AI का गलत इस्तेमाल: एआई टूल ने एक सेकेंड में बना दी पहलवानों की फर्जी फोटो, देखें वीडियो!","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
AI का गलत इस्तेमाल: एआई टूल ने एक सेकेंड में बना दी पहलवानों की फर्जी फोटो, देखें वीडियो!
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 29 May 2023 12:40 PM IST
आपको जानकार हैरानी होगी कि पहलवानों की रोती हुई तस्वीरों को AI टूल की मदद से सेकेंडों में मुस्कराती हुई तस्वीरों में बदल दिया गया है। आइए आपको वीडियो में दिखाते हैं कि आखिर यह किस तरह संभव हुआ।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अब भारत में फर्जी न्यूज तैयार करने में होने लगा है। इसका ताजा प्रमाण रविवार को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की फोटो के साथ मिला है। AI को लेकर पहले भी कई एक्सपर्ट चेतवानी दे चुके हैं। एआई के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन ने भी कहा है कि उन्हें पछतावा है कि उन्होंने AI पर लंबे समय तक रिसर्च और काम किया। आपको जानकार हैरानी होगी कि पहलवानों की रोती हुई तस्वीरों को AI टूल की मदद से सेकेंडों में मुस्कराती हुई तस्वीरों में बदल दिया गया है। आइए आपको दिखाते हैं कि आखिर यह किस तरह संभव हुआ।
वीडियो में देखे एआई टूल ने कैसे बनाई फर्जी फोटो
रविवार को जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध को बलपूर्वक समाप्त करने के लिए दिल्ली पुलिस ने रविवार को विनेश फोगट, साक्षी मलिक, संगीता फोगट और बजरंग पुनिया को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद विनेश फोगट और संगीता फोगट की एक पुलिस वाहन की तस्वीर वायरल हुई जिसमें दोनों को मुस्कुराते हुए दिखाया गया। दावा किया गया कि देखिए ये पहलवान किस कदर झूठा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस वाहन में भी मुस्कुरा रहे हैं। आपको हैरानी होगी कि विनेश फोगट और संगीता फोगट ये मुस्कुराती हुई तस्वीरें एआई टूल की मदद से बनाई गई है जिसमें तैयार करने में महज कुछ सेकेंड का समय लगा।
विनेश फोगट और संगीता फोगट की मुस्कुराती तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने सच मान लिया और पहलवानों को ट्रोल करने लगे। इस फोटो को लेकर उजैर रिजवी नाम के यूजर ने वीडियो के जरिए बताया कि देखिए इस तरह की फर्जी तस्वीरों कैसे सेकेंडों में बनाई जा सकती है। रिजवी ने फोटो बनाने का एक ट्यूटोरियल वीडियो शेयर किया, जिसे आप यहां देख सकते हैं। अमर उजाला इस वीडियो और फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
A tutorial clip of how faces can be enhanced using an AI app, the same has been done in this photo using “FaceApp” to make it look like that Indian wrestlers Vinesh Phogat and others are smiling while being detained. #WrestlersProtestpic.twitter.com/icovm7eUx4
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही DragGAN नाम का एक एआई टूल लॉन्च हुआ है जिसकी मदद से किसी भी फोटो को सेकेंडों में सिर्फ ड्रैग करके उसकी वास्तविक स्थिति को बदला जा सकता है। Google, मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेटिक्स और MIT CSAIL के शोधकर्ताओं ने DragGAN को तैयार किया है।
DragGAN पर आप सिर्फ ड्रैग करके (खींचकर) किसी भी फोटो की पूरी संरचना बदल सकते हैं। यदि किसी फोटो में किसी का मुंह बंद है तो यह एआई टूल मुंह को खोल सकता है और यदि कोई रो रहा है तो यह टूल उसे हंसा सकता है। तो कुल मिलाकर यही है कि एआई के इस युग में आप इंटरनेट पर वायरल होने वाले किसी भी कंटेंट पर आंख बंद करके भरोसा नहीं कर सकते।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।