लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   World Backup Day 2023 Know Date History Theme and World Five Best External Storage Devices News in Hindi

World Backup Day 2023: विश्व बैकअप डे का इतिहास और कुछ एक्सटर्नल स्टोरेज ऑप्शन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 31 Mar 2023 01:41 PM IST
सार

डाटा की सिक्योरिटी और बैकअप बेहद अहम हो जाता है। डाटा खो जाने का जोखिम वास्तविक है और हार्डवेयर फेलियर, सॉफ्टवेयर करप्शन, साइबर हमले, गलती से डिलीट हो जाने व प्राकृतिक आपदा के चलते डाटा खो सकता है।

World Backup Day 2023 Know Date History Theme and World  Five Best External Storage Devices News in Hindi
World Backup Day 2023 - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

क्या कभी ऐसा हुआ है की अचानक क्रैश, चोरी या फिर डिवाइस के क्षतिग्रस्त होने की वजह से आप अपना डाटा गंवा बैठे हों? ऐसा होने पर सबसे पहले जो बात हमारे ध्यान में आती है वो यह है की काश मैंने इसका बैकअप ले लिया होता! कामकाज से लेकर सामाजिक संबंधों तक टेक्नोलॉजी पर हमारी निर्भरता निरंतर बढ़ती जा रही है। फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और ईमेल आदि बेहद जरूरी हैं और ये सब डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने होते हैं। अनुमान है कि 2023 में लगभग 10 ट्रिलियन फोटो स्टोर की जाएंगी। रोजाना इतनी भारी मात्रा में डाटा जनरेट हो रहा है जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। ऐसे में डाटा की सिक्योरिटी और बैकअप बेहद अहम हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि डाटा खो जाने का जोखिम वास्तविक है और हार्डवेयर फेलियर, सॉफ्टवेयर करप्शन, साइबर हमले, गलती से डिलीट हो जाने व प्राकृतिक आपदा के चलते डाटा खो सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको विश्व बैकअप डे का इतिहास बताने वाले हैं, साथ ही डाटा के बैकअप के लिए बेस्ट एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस की जानकारी भी देंगे। 



वर्ल्ड बैकअप डे का इतिहास
हर साल 31 मार्च को वर्ल्ड बैकअप डे मनाया जाता है। यह दिन एक रिमाइंडर है जो हमें याद दिलाता है की डाटा का बैकअप रखना है और उसकी रक्षा करनी है। पहले वर्ल्ड बैकअप डे को वर्ल्ड बैकअप माह के रूप में मनाया जाता था। वर्ल्ड बैकअप डे को मनाने की शुरुआत हार्ड ड्राइव बनाने वाली कंपनी Maxtor ने की थी। इसे पहली बार साल 2011 में मनाया गया था। बता दें कि पहली बार 13 सितंबर, 1956 को हार्ड ड्राइव पेश की गई थी, जिसका नाम आईबीएम 350 डिस्क फाइल रखा गया था।


डाटा का बैकअप लेने के विभिन्न तरीके हैं और सबसे अच्छा तरीका आपकी व्यक्तिगत जरूरतों व पसंद पर निर्भर करता है। इस रिपोर्ट में हम आपको बैकअप के कुछ आम तरीके बताने जा रहे हैं।

एक्स्टर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव (एचडीडी) पोर्टेबल डिवाइस होता है जो बड़ी मात्रा में डाटा को स्टोर कर सकता है और इसे आसान, किफायती व लोकप्रिय बैकअप समाधान बनाता है। उदाहरण के लिए वैस्टर्न डिजिटल का माय पासपोर्ट एचडीडी ( Western Digital HDD) 5 टीबी तक स्टोरेज प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपने डिजिटल कॉन्टेंट का बैकअप ले सकते हैं, इस तरह से आपको स्पेस खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

यूएसबी ड्राइव में बैकअप लेना
स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुके हैं। अगर फोन खो गया और डाटा का बैकअप नहीं लिया गया हो तो उसमें मौजूद हर यादगार खो चुकी होगी। अब आप टू-इन-वन फ्लैश ड्राइव पर निर्भर कर सकते हैं जैसे SanDisk Ultra Dual Drive Go USB Type-C, और SanDisk iXpand Flash Drive Luxe (आईफोन एवं यूएसबी-सी एंड्रॉयड फोन के लिए)।

ये डुअल ड्राइव ऑपरेट करने में आसान व सुविधाजनक हैं तथा ये मैक, टैबलेट व स्मार्टफोन के साथ कम्पैटिबल होती है। इन्हें बस प्लग व प्ले कीजिए और आपके फोटो, वीडियो, म्यूज़िक, डॉक्यूमेंट व कॉन्टेक्ट का स्वचालित ढंग से बैकअप हो जाता है जिन्हें बाद में यूएसबी टाइप-सी कनेक्शन द्वारा आसानी से स्मार्टफोन, टैबलेट व मैक में ट्रांस्फर किया जा सकता है। Ultra Dual Drive Go यूएसबी टाइप-ए कंप्यूटर के साथ भी काम करता है।
विज्ञापन

क्लाउड बैकअप
क्लाउड बैकअप डिवाइस दिन-ब-दिन ज्यादा लोकप्रिय होते जा रहे हैं क्योंकि ये लोगों को कहीं दूर मौजूद सर्वर पर डाटा स्टोर करने में सहायक होते हैं, दुनिया में कहीं से भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए इन्हें एक्सेस किया जा सकता है। WD My Cloud Home जैसे उपकरण जो इस्तेमाल में आसान पर्सनल क्लाउड स्टोरेज डिवाइस है। इस डिवाइस को सीधे घर पर राउटर में प्लग किया जा सकता है ताकि एक जगह पर डिजिटल कॉन्टेंट सुरक्षित रखा जा सके। यह एक सरल सेंट्रलाइज्ड सॉल्यूशन है जो फोटो, वीडियो व फाइलों का बैकअप लेता है और इन्हें एक जगह पर स्टोर कर देता है। My Cloud Home app के साथ इंटरनेट कनेक्शन द्वारा कहीं से भी कॉन्टेंट ऐक्सैस, अपलोड व शेयर कर सकते हैं।

डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञ कई लेयर वाली विधि उपयोग करने की सलाह देते हैं। इसका तात्पर्य है की एचडीडी और क्लाउड स्टोरेज दोनों का इस्तेमाल। साथ ही एन्क्रिप्शन व नियमित बैकअप जैसे सुरक्षा उपायों पर अमल किया जाना चाहिए। यह भी महत्वपूर्ण है की अलग-अलग जगहों पर एक से अधिक बैकअप लिए जाएं ताकि एक बैकअप खो जाए तो उसकी कॉपियां मौजूद रहें। उपलब्ध सॉफ्टवेयर का उपयोग करके इस प्रक्रिया को स्वचालित बना सकते हैं या रिमाइंडर सेट कर के मैनुअली अपने डाटा का बैकअप ले सकते हैं।

डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएशन की दुनिया बढ़ती जा रही है और इसके साथ ही भरोसेमंद डाटा स्टोरेज की जरूरत भी और अधिक अहम होती चली जाएगी। स्मार्ट बैकअप की आदत अपना कर और जरूरी कदम उठा कर हम अपने कीमती डाटा को सुरक्षित कर सकते हैं और डाटा खोने से होने वाले तनाव एवं वित्तीय हानि से बच सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed