लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Very bullish on India said Apple CEO Tim Cook hugely exciting market for tech giant

Apple CEO Tim Cook: एपल प्रमुख टिम कुक ने की भारत की तारीफ, कहा- 'भारत को लेकर बहुत ही ज्यादा आशावान हूं"

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 03 Feb 2023 10:31 AM IST
सार

एपल के सीईओ टिम कुक ने भारत के लिए एपल की योजनाओं के सवाल पर भी जानकारी दी। कुक ने कहा कि भारत का मार्केट एक प्रमुख फोकस और बेहद रोमांचक मार्केट है। अब हम जल्द ही यहां एपल रिटेल खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

एपल के सीईओ टिम कुक
एपल के सीईओ टिम कुक - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

टेक दिग्गज एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक ने कहा कि वह "भारत को लेकर बहुत ही ज्यादा आशावान हैं"। उन्होंने कहा कि भारत एक प्रमुख केन्द्रित और बेहद रोमांचक मार्केट है, जहां टेक कंपनियां अपनी महत्वपूर्ण ऊर्जा, निवेश, रिटेल और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। बता दें कि एपल ने हाल ही में भारत में अपना पहला फ्लैगशिप रिटेल स्टोर खोलने की घोषणा भी की है। साथ ही लेटेस्ट आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी अटकलें तेज हैं। 

एपल ने बनाया रिकॉर्ड 

बता दें कि एपल ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही के लिए 117.2 बिलियन अमरीकी डालर का राजस्व दर्ज किया और ब्राजील और भारत में तिमाही रिकॉर्ड के साथ-साथ कनाडा, इंडोनेशिया, मैक्सिको, स्पेन, तुर्की और वियतनाम सहित कई बाजारों में "ऑल-टाइम रेवेन्यू" रिकॉर्ड बनाया है। जबकि दिसंबर 2021 में चुनौतीपूर्ण वातावरण के परिणामस्वरूप कंपनी का राजस्व 124 बिलियन अमेरिकी डॉलर से साल-दर-साल 5 प्रतिशत कम था। 

भारत में जल्द खुलेंगे एपल रिटेल स्टोर

एपल के सीईओ टिम कुक ने भारत के लिए एपल की योजनाओं के सवाल पर भी जानकारी दी। टिम ने कहा कि भारत में कारोबार को देखते हुए हमने तिमाही राजस्व रिकॉर्ड स्थापित किया और साल-दर-साल बहुत मजबूत दोहरे अंकों में वृद्धि हुई है। और इसलिए हम इस बारे में बहुत अच्छा महसूस करते हैं कि हमने शानदार प्रदर्शन किया, और यह उन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद है।"

कुक ने कहा, "भारत का मार्केट एक प्रमुख फोकस और बेहद रोमांचक मार्केट है, हम 2020 में यहां ऑनलाइन स्टोर लेकर आए। अब हम जल्द ही यहां एपल रिटेल खोलने की तैयारी कर रहे हैं।"

रिटेल स्टोर के लिए एपल ने शुरू की कर्मचारियों की भर्ती

हाल ही में टेक दिग्गज एपल ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने को लेकर जानकारी दी थी। रिटेल स्टोर के लिए कंपनी ने कर्मचारियों की भर्ती भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एपल के करियर पेज ने "भारत में विभिन्न स्थानों" में विभिन्न नौकरियों की जानकारी को लिस्ट कर दिया है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एपल लंबे समय से भारत में फिजिकल रिटेल स्टोर्स स्थापित करने की योजना बना रही था। बता दें कि भारतीय स्मार्टफोन मार्केट दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन मार्केट में से एक है। ऐसे में एपल सहित बड़ी टेक कंपनियां यहां अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर उत्साहित हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;