विज्ञापन
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   users tracked over 2.5 lakh smartphone with Sanchar Saathi know how to use

Sanchar Saathi: एक महीने में ही ढूंढ निकाले चोरी हुए 2.5 लाख से अधिक फोन, आप भी खोज सकते हैं, ये है तरीका

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Fri, 09 Jun 2023 10:12 PM IST
सार

दरअसल, यह पोर्टल एआई की मदद से काम करता है और फिलहाल चोरी हुए फोन को ट्रैक करने में कारगर साबित हो रहा है। पोर्टल को 16 मई को लॉन्च किया गया है।

users tracked over 2.5 lakh smartphone with Sanchar Saathi know how to use
संचार साथी पोर्टल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

दूरसंचार विभाग ने पिछले महीने ही संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल को चोरी या गुम हो चुके स्मार्टफोन को ट्रैक करने और ब्लॉक करने के लिए पेश किया गया है। पोर्टल की मदद से अब तक 2.5 लाख से अधिक स्मार्टफोन को खोजा जा चुका है। वहीं पोर्टल की मदद से 5.4 लाख से अधिक फोन को ब्लॉक किया गया है। इस पोर्टल में टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा के लिए तीन सुधार किए गए हैं, जो यूजर्स की डिजिटल पहचान की रक्षा करने और फोन को ट्रैक या ब्लॉक करने में मदद करते हैं। यह पोर्टल एआई की मदद से काम करता है। चलिए जानते हैं इस पोर्टल के बारे में, साथ ही पोर्टल को इस्तेमाल करने का तरीका भी जानेंगे।

एक महीने में खोजे 2.5 लाख से ज्यादा फोन

लॉन्चिंग के पहले एक महीने में ही सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) के संचार साथी पोर्टल पर फोन के गुम हो जाने और चोरी हो जाने की काफी शिकायत की गई। जिनमें से पोर्टल की मदद से स्मार्टफोन यूजर्स 541,428 मोबाइल फोन को ब्लॉक करने और 255,882 खोए हुए डिवाइस का पता लगाने में कामयाब रहे। इस पोर्टल को 16 मई को लॉन्च किया गया है।

अनुमान के मुताबिक, खोए या चोरी हुए फोन का बाजार करीब 1,200 करोड़ रुपये का है। एक महीने में 50,000 से अधिक डिवाइस खो जाने या चोरी हो जाने के मामले आते हैं। लेकिन पोर्टल की मदद से यूजर किसी डिवाइस के यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (IMEI) को ब्लॉक कर सकता है, जो फोन को अनुपयोगी बना देता है, भले ही फोन में नया सिम कार्ड ही लगा दिया जाए। फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, जिसके बाद इसकी रीसेल वैल्यू शून्य हो जाती है। हालांकि, फोन को इसके बाद भी ग्रे मार्केट में बेचा जा सकता है। लेकिन डिवाइस अनुपयोगी हो जाता है और मार्केट में इसकी खरीद-बिक्री बंद हो जाती है।

संचार साथी पोर्टल पर मिलती हैं ये सुविधाएं

इसी पोर्टल के माध्यम से मोबाइल यूजर यह जान सकता है कि उसके नाम पर धोखाधड़ी से और कनेक्शन लिए गए हैं या नहीं और उसे ब्लॉक भी किया जा सकता है। इसके अलावा मूल यूजर द्वारा ब्लॉक किए जाने की स्थिति में सिस्टम वाइस यह जांच सकता है उसके नाम पर कितने कनेक्शन हैं। साथ ही यूजर्स फोन को ट्रैक और ब्लॉक भी कर सकते हैं। 

फोन को ब्लॉक और ट्रैक करने के लिए इन स्टेप की मदद लें

  • फोन को खोजने के लिए आपको Sanchar Sathi Portal पर जाना है। 
  • पोर्टल पर आपको फोन को "ब्लॉक स्टोलन/ लॉस्ट मोबाइल" वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको फोन से संबंधित जानकारी देनी होगी। जैसे मॉडल नंबर, कंपनी, IMEI नंबर आदि।
  • अगले सेक्शन में चोरी का स्थान और तारीख, पुलिस एफआईआर नंबर, और एफआईआर कॉपी अपलोड करें।
  • फिर आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी, जिसमें सरकारी आईडी नंबर, नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर शामिल है।
  • सभी जानकारी देने के बाद CEIR आपके फोन को ट्रैकिंग पर डाल देगी। इसके बाद जैसे ही आपके फोन में कोई दूसरा सिम यूज होगा, उसकी लोकेशन ट्रैस हो सकेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें