Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Twitter Head of Brand Safety and Ad Quality to Leave Company after Ella Irwin Details
{"_id":"647ad4549de26b016e0f8db8","slug":"twitter-head-of-brand-safety-and-ad-quality-to-leave-company-after-ella-irwin-details-2023-06-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Twitter Resign: एक और अधिकारी ने छोड़ा ट्विटर, अब ब्रांड सेफ्टी और एड क्वालिटी हेड ने दिया इस्तीफा","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Twitter Resign: एक और अधिकारी ने छोड़ा ट्विटर, अब ब्रांड सेफ्टी और एड क्वालिटी हेड ने दिया इस्तीफा
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Sat, 03 Jun 2023 11:19 AM IST
ट्विटर में अब इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। कल ही कंपनी के कंटेंट मॉडरेशन-पॉलिसी हेड एला इरविन ने इस्तीफे की घोषणा की थी और अब एक और शीर्ष अधिकारी ने कंपनी छोड़ने का एलान कर दिया है। Twitter की ब्रांड सेफ्टी और एड क्वालिटी हेड ए.जे. ब्राउन ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर सीईओ पद छोड़ने के बाद यह कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा इस्तीफा है।
लिंडा याकरिनो के आते ही दो बड़े इस्तीफे!
पिछले महीने ही मस्क ने ट्विटर सीईओ का पद छोड़ा था और उनकी जगह लिंडा याकरिनो को ट्विटर का नया सीईओ बनाया गया है। एक से बाद एक शीर्ष अधिकारियों का इस्तीफा लिंडा की मुश्किलें बढ़ा सकता है। उनके आते ही यह दूसरा बड़ा इस्तीफा है।
चूंकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था, प्लेटफॉर्म ने विज्ञापनदाताओं को बनाए रखने के लिए संघर्ष किया है। अब कंपनी से लगातार इस्तीफे ट्विटर की खराब हालत की ओर इशारा करते हैं।
कंपनी के रेवेन्यू में आ रही भारी गिरावट
जबसे मस्क ने कंपनी का अधिग्रहण किया है ट्विटर के रेवेन्यू में 50 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। दरअसल मस्क ने पदभार संभाला तो विज्ञापनदाताओं ने ट्विटर से भागना शुरू कर दिया क्योंकि वे इस बात को लेकर चिंतित थे कि उनके विज्ञापन किस प्रकार की कंटेंट के आगे दिखाई देंगे। मस्क ने मार्च में कहा था कि अक्टूबर के बाद से ट्विटर के विज्ञापन राजस्व में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है।
ए.जे. ब्राउन से पहले ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड इरविन ने इस्तीफा दिया था। इससे पहले ट्विटर के सुरक्षा प्रमुख योएल रोथ ने नवंबर में इस्तीफा दिया था। उनके जाने के बाद इरविन ने उनका कार्यभार संभाला था। फिलहाल ट्विटर की ब्रांड सेफ्टी और एड क्वालिटी हेड ए.जे. ब्राउन के इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।