{"_id":"6479c8b56b2f77a20705fcb6","slug":"twitter-bans-over-25-lakh-accounts-in-india-last-month-know-what-is-the-reason-2023-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Twitter की बड़ी कार्रवाई: एक साथ बैन किए 25 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए क्या है कारण?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Twitter की बड़ी कार्रवाई: एक साथ बैन किए 25 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए क्या है कारण?
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 02 Jun 2023 04:17 PM IST
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter ने एक साथ भारत में 2.5 मिलियन यानी 25 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन कर दिया है। कंपनी ने इस अकाउंट को मार्च से अप्रैल महीने के बीच बंद किया है। कंपनी ने यह जानकारी अपनी मासिक रिपोर्ट में दी है। कंपनी ने कहा कि 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली न्यूडिटी को बढ़ावा देने वाले करीब 25,51,623 अकाउंट्स को बैन किया गया है।
इसलिए बैन किए गए अकाउंट
ट्विटर ने खुलासा किया है कि उसने भारत में रिकॉर्ड मात्रा में अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बाल यौन शोषण, गैर-सहमति वाली नग्नता और आतंकवाद को बढ़ावा देने में उनकी भागीदारी के लिए देश में 25,53,881 अकाउंट को बंद कर दिया है।
ट्विटर को मिली ये शिकायतें
यह जानकारी ट्विटर की मासिक अनुपालन रिपोर्ट में दी गई है, जो भारत के 2021 के नए आईटी नियमों के पालन का हिस्सा है। नियमों के अनुसार, 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक आधार पर नियमों के साथ अनुपालन रिपोर्ट पेश करनी होती है।
26 मार्च से 25 अप्रैल के दौरान, ट्विटर को अपने शिकायत निवारण मैकेनिज्म के माध्यम से भारत से केवल 158 यूजर्स शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से अधिकांश शिकायतें दुर्व्यवहार/उत्पीड़न (83), संवेदनशील एडल्ट कंटेंट (41), हेटफुल कंडक्ट (19) और मानहानि (12) से संबंधित थीं।
अकाउंट बैन के अलावा, ट्विटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेटफॉर्म ने लगभग 83 प्रतिशत सरकारी अनुरोधों को ग्लोबल स्तर पर कंटेंट को प्रतिबंधित या ब्लॉक करने के लिए मंजूरी दी है। इसमें भारत और तुर्की जैसे देशों के अनुरोध शामिल थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।